बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सुरेश पासवान की स्वर्गीय धर्मपत्नी धनकली देवी की मनाई गई द्वितीय पुण्य तिथि
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय स्थित कर्मा रोड के चित्रगुप्त सभागार में बुधवार दिनांक 31 अगस्त 2022 को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर सुरेश पासवान की स्वर्गीय धर्मपत्नी, धनकली देवी की द्वितीय पुण्य तिथि मनाई गई, जिसमें सभी धर्मों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दर्जनों गणमान्य लोगों ने पहुंचकर द्वितीय पुण्य तिथि सह श्रद्धांजलि सभा, सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक नेहालुद्दीन, राष्ट्रीय जनता दल के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, सुरेश मेहता, राजद नेता, अनिल टाइगर, नगर परिषद औरंगाबाद मुख्य पार्षद, उदय प्रसाद गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि औरंगाबाद, सतीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया, सैयद शाहजादा शाही, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लगातार 10 वर्षों तक पूर्व जदयू विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.
साथ ही इस कार्यक्रम में समाजसेवी व बुद्धिजीवीयो ने भी भाग लिया. ध्यातव्य हो कि मुख्यालय स्थित चित्रगुप्त सभागार में कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सर्वप्रथम बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर सुरेश पासवान ने उपस्थित पूरी टीम के साथ कर्मा रोड से पश्चिम दिशा होते हुए उत्तर दिशा की ओर घूम कर निकलने वाली गली का सड़क जो पुनः कर्मा रोड में ही जाकर मिल जाती है. उस मार्ग का नामकरण भी पूर्व मंत्री, डॉक्टर सुरेश पासवान ने विधिवत पूजा पाठ कर नारियल फोड़कर अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी, धनकली देवी के नाम पर ही करवा दी. इसलिए अब यह पथ बुधवार दिनांक 31 अगस्त 2022 से धनकली देवी पथ के नाम से ही जाना जाएगा.
ध्यातव्य हो कि स्वर्गीय धनकाली देवी का निधन कोरोनाकाल के वक्त इलाज के क्रम में ही बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स में सन् 2020 में हो गया था. जो बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर सुरेश पासवान के पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में भी अहम योगदान दे चुकी है. ठीक उसी मार्ग पर चलते हुए आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान भी जब औरंगाबाद में कार्यक्रम से एक दिन पूर्व अपने मुख्यालय स्थित आवास पर पहुंचे, तो संवाददाता ने देखा कि प्रत्येक स्थानों पर इनके जहां कहीं भी लोग जानने पहचानने वाले हैं. उनको बारी बारी से याद कर फोन लगाकर द्वितीय पुण्य तिथि सह श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, और कार्यक्रम में लोगों ने स समय उपस्थित होकर भाग भी लिया. इसी मुद्दे पर जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर सुरेश पासवान से संवाददाता ने विभिन्न मुद्दों पर बात भी की, तो बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही सादा जीवन जीता रहा हूं. सभी धर्म के लोगों के साथ आज भी मेरा वही व्यवहार इसी प्रकार बना हुआ है.
यही वजह है कि मैं जब भी कोई कार्यक्रम करता हूं, और कार्यक्रम की जानकारी लोगों को दे देता हूं, तो लोग अपना कीमती समय निकालकर भी कम से कम हमारे कार्यक्रम मे अवश्य पहुंच ही जाते हैं. इसी लिए मुझे भी बहुत बड़ी हिम्मत मिलती है.
अंत में पूर्व मंत्री ने बातचीत के क्रम में ही कहा कि इसके सिवा किसी के भी जीवन मे रखा ही क्या है? एक दिन किसी भी इंसान को सारा कुछ छोड़ कर दुनिया से ईश्वर की शरण में चले ही जाना है. लेकिन सिर्फ यदि रह जाता है, तो उस व्यक्ति द्वारा किए हुए कार्यों एवं नाम को ही लोग याद करते रहते हैं.