औरंगाबाद भाजपा सांसद एवं गोह के पूर्व जदयू विधायक को उग्रवादी संगठन (एम0सी0सी0) ने जान से दी मारने की धमकी

Aurangabad BJP MP and former JDU MLA from Goh threatened to be killed by extremist organization (MCC)

औरंगाबाद भाजपा सांसद एवं गोह के पूर्व जदयू विधायक को उग्रवादी संगठन (एम0सी0सी0) ने जान से दी मारने की धमकी
aurangabad bjp mp sushil kumar

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार राज्य अंतर्गत पड़ने वाली औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह एवं गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक रह चुके डॉक्टर रणविजय सिंह को उग्रवादी संगठन (एम0सी0सी0) ने जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी पुष्टि औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह एवं गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह ने भी की है.

इस संबंध में पूछे जाने पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने अपना ब्यान देते हुए कहा कि आज मुझे पता चला है कि उग्रवादी संगठन (एम0सी0सी0) ने मेरे संबंध में औरंगाबाद जिले के कई जगहों पर एक पोस्टर चिपकाया है. उसमें ये कहा गया है कि अगर सांसद ने नाहर नहीं लाया, तो उनको इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. यानी कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. इस संबंध में मुझे ये कहना है कि मैं तो जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं. मेरा जीवन ही समर्पित है. सेवा ही मेरा संकल्प है. अगर मेरी जान ले लेने से या हत्या करने से नाहर आ जाती है, तो मैं तो अपनी जान 24 घंटे हथेली पर लेकर चलता हूं. मैं तो चौराहे पर खड़ा हो जाता हूं, और उन लोग चाहेंगे, तो मेरी हत्या कर दें. मेरी जान ले लें. मुझे गोली मार दें, और मुझे खुशी होगी कि मेरी हत्या कर देने से, मेरी जान ले लेने से. मेरा बलिदान ले लेने से नाहर आ गई, तो इसके लिए मैं 24 घंटे तैयार हूं. तब सांसद से पूछा गया कि सुरक्षा के लिए आपने कहा है? आपको सुरक्षा है वहां? तब भाजपा सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा तो है नहीं. लेकिन जिस तरह की घटना अभी जो सामने आई है. उसको देखते हुए हर नागरिक को सुरक्षा करना राज्य सरकार का परम धर्म है, और सुरक्षा ये लाइन ऑफ ऑर्डर ये राज्य का विषय है, तो राज्य सरकार को अपने तौर पर इसकी समीक्षा करते हुए, इसकी गंभीरता को देखते हुए और इसकी सत्यता की पता लगाते हुए अपने तौर पर कार्रवायी करनी चाहिए. वहीं गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक रह चुके डॉक्टर रणविजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज पर्चा साटा गया है. एम0सी0सी0 के गुंडों द्वारा. ये लोग भटके हुए लोग हैं. ये लोग जो धमकी देते हैं, पर्चा साटकर, तो ये लोग अपना दुकान चलाने के लिए देते हैं, तो मैं इनके धमकी को सहर्ष स्वीकार करता हूं, और मैं इनका हर चुनौती को जवाब देने के लिए 24 घंटा तैयार हूं. 42 साल मुझे लड़ते हो गया. फिर एक बार दो-दो हाथ हो जाए. उसमें कहां ना उनका बल बढ़ गया है? ना मेरी कोई ताकत छीन हुई है.