लोजपा (रामविलास) के कार्यक्रम में कभी नहीं सुधर रही है अनुशासन व्यवस्था
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) ज्ञात हो कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का औरंगाबाद जिला के अंदर जब भी कहीं कोई कार्यक्रम आयोजित होता है. तब हमेशा देखा जाता है कि इनके कार्यक्रम में कभी भी अनुशासन व्यवस्था सुधरती ही नहीं है. हालांकि औरंगाबाद जिला के अंदर किसी भी आयोजित कार्यक्रम में हमेशा यह भी देखा गया है, कि मौके पर उपस्थित पत्रकारों के समक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान बिगड़ती हुई अनुशासन व्यवस्था को देखते हुए बार-बार उपस्थित अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील भी करते हैं, कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की अनुशासन व्यवस्था भंग ना करें. पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता धैर्य बनाए रखें. पार्टी की अनुशासन व्यवस्था ही पहचान है. लेकिन आयोजित इनके किसी भी कार्यक्रम में हमेशा देखा जाता है, कि जनसभा को संबोधित करने के लिए बनाए गए मंच पर क्षमता से काफी अधिक लोग चढ़ जाते हैं, और लगता है कि एक दूसरे के सर पर चढ़ जाएंगे. मंच टूट कर गिर जाएगा. जिसके वजह से मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मी को ना तो सही ढंग से कोई फोटो आ पाता है, और ना ही सही ढंग से वीडियोग्राफी हो पाती है.
गौरतलब हो कि चाहे जिला मुख्यालय औरंगाबाद में लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान की हुई आशीर्वाद यात्रा की बात करें . जिला मुख्यालय औरंगाबाद में ही पहुंचकर पार्टी सुप्रीमो ने अपने पार्टी के पूर्व औरंगाबाद जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश सचिव, अनूप कुमार ठाकुर को विधान पार्षद प्रत्याशी घोषित करने की बात करें. अनुमंडल दाउदनगर अंतर्गत पचरुखिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान की बात करें.
गोह वीर बाबा चौहरमल प्रतिमा अनावरण के वक्त जनसभा को संबोधित करने की बात करें, या फिर हाल ही में बुधवार दिनांक - 11 अक्टूबर 2023 को फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीहा हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को पहुंच कर खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए गए शिल्ड प्रदान कर खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने की बात करें, और इसी कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने की बात करें. हमेशा यही हाल है, कि पार्टी में अनुशासन नाम का कोई चीज ही नहीं रह गया है. हां औरंगाबाद जिले के अंदर जब विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव - 2020 के दौरान चुनाव से पूर्व एक बार पार्टी सुप्रीमो सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने अपने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह के पक्ष में रफीगंज स्थित आर0बी0आर0 के खेल मैदान में चुनाव प्रचार करने के उद्देश्य से आए थे, और एक बार जब रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह को पुनः अपने पार्टी में ज्वाइन कराने के उद्देश्य से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में ही पहुंचे थे, तथा जनसभा को भी संबोधित किया था. तब दोनों वक्त देखा गया था, कि पार्टी में अनुशासन बरकरार है.
इसके अलावे अधिकांश वक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान देखा गया, कि पार्टी में अनुशासन नाम का कोई चीज ही नहीं रह गया है. इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को भी चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ध्यान दें. जिससे पार्टी में हमेशा अनुशासन बरकरार रहे.