उत्पन्न घोर पेयजल संकट से अविलंब निजात दिलाने हेतु बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने औरंगाबाद जिलाधिकारी को लिखा पत्र
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री व वर्तमान राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने मंगलवार दिनांक - 09 मई 2023 को औरंगाबाद जिलाधिकारी के नाम पर लिखित पत्र दिया है. जिसमें कहा है कि जिला मुख्यालय औरंगाबाद के लगभग सभी वार्डों में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वाटर लेवल काफी नीचे चले जाने की वजह से लगभग घरों का मोटर पंप बेकार साबित हो रहा है. जिसका भुक्तभोगी मैं स्वयं हूं.
पेयजल संकट का मुख्य कारण शहर में स्थापित श्री सीमेंट फैक्ट्री एवं कम वर्षा का होना माना जा रहा है. श्री सीमेंट फैक्ट्री को अपने प्रयोजन हेतु सोन नदी से पाइप लाइन द्वारा पानी लाना था. लेकिन दर्जनों बड़े हॉर्स पावर के मोटर पंप द्वारा हजारों फीट नीचे से पानी निकाला जा रहा है. जिसके कारण लगातार वाटर लेवल नीचे गिरता जा रहा है. टैंकर द्वारा समय-समय पर पानी मोहल्लों में भेजा जा रहा है. लेकिन वह बिल्कुल ना काफी है.
अतः औरंगाबाद नगर वासियों को पेयजल संकट से कैसे निजात दिलाया जाए. इसके लिए अति शीघ्र चाहे जो भी कदम उठाना पड़े. समुचित कार्रवाई की जाए. ताकि पेयजल संकट के चलते अन्यत्र पलायन ना करना पड़े.