अयोध्या से रामज्योति लाकर नफरत का अंधियारा मिटाएंगे– नाजनीन अंसारी
हिन्दू–मुस्लिम संवाद केन्द्र के जिला कोऑर्डिनेटर अलाउद्दीन भुल्लन, अक्सम सिद्दीकी, ओबैदुल्ला, जैद सिद्दकी ने माला पहनाकर स्वागत किया और रामज्योति यात्रा की जौनपुर की सीमा तक अगवानी की. रास्ते भर जय सियाराम के नारे से जौनपुर गूंजता रहा.
जौनपुर, 06 जनवरी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर रामपंथ द्वारा 22 जनवरी को घर–घर रामज्योति प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है. मुस्लिम समाज को इस खुशी में शामिल करने एवं इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० नजमा परवीन वाराणसी से जौनपुर होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो गयीं.
जौनपुर में चन्दवक, केराकत, गौराबादशाहपुर, शाहगंज में विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे के नेतृत्व में नाजनीन अंसारी एवं डॉ० नजमा परवीन का भव्य स्वगत किया गया. हिन्दू–मुस्लिम संवाद केन्द्र के जिला कोऑर्डिनेटर अलाउद्दीन भुल्लन, अक्सम सिद्दीकी, ओबैदुल्ला, जैद सिद्दकी ने माला पहनाकर स्वागत किया और रामज्योति यात्रा की जौनपुर की सीमा तक अगवानी की. रास्ते भर जय सियाराम के नारे से जौनपुर गूंजता रहा. भारी संख्या में मुसलमानों ने भाग लेकर राम मंदिर निर्माण पर अपनी खुशी जाहिर कर दी.
विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे ने कहा कि रामज्योति यात्रा शांति, एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करेगी. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मुसलमान राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं है. यह यात्रा कट्टरपंथियों, आतंकियों और हिन्दू–मुसलमानों को लड़ाने वालों को जबाव है. भगवान राम हमारे पूर्वज हैं, उनका मन्दिर बनना सबकी खुशी का प्रतीक है. रामज्योति यात्रा दल में सभी मुस्लिम शामिल है. मुस्लिम समाज ने स्वागत कर सबको अपनी खुशी से अवगत करा दिया है.