मुवक्किलों के आशा पूर्ति का दायित्व हम सभी का है: जिला एवं सत्र न्यायाधीश
ए0डी0जे0 - 03 प्रणव शंकर ने भी अपने संबोधन में कहा कि औरंगाबाद बार जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा. हम यहां लगभग ढाई साल से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद में सचिव पद पर रहे. हम जब पद संभाले थे.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय सम्पूर्णानंद तिवारी, ए0डी0जे0 - 03 सह एम0पी0 एम0एल0 कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश, प्रणव शंकर तथा पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश, ए0डी0जे0 मितु सिंह का गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह एवं मंच संचालन अधिवक्ता, अभिनंदन कुमार ने की.
इस मौके पर सर्वप्रथम जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह एवं महासचिव, नागेंद्र सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय सम्पूर्णानंद तिवारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव रह चुके ए0डी0जे0 - 03 प्रणव शंकर को शॉल, बुके, प्रशस्ति पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया. ए0डी0जे0 मितु सिंह को भी शॉल, बुके, प्रशस्ति पत्र देकर महिला अधिवक्ता व पुस्तकालय अध्यक्ष, चंद्रकांता कुमारी ने सम्मानित किया. ए0डी0जे0 - 01 पंकज मिश्रा को उपाध्यक्ष, अमित कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने किया.
तत्पश्चात वरीय अधिवक्ता, रामकिशोर शर्मा, योगेन्द्र प्रसाद योगी, प्रमोद कुमार सिंह,अकमल हसन, शिवलाल मेहता ,कमला प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. अपने स्वागत भाषण में जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विधिक कार्यों तथा अधिवक्ता समाज के प्रति स्नेह को भी बेमिसाल बताया. उन्होंने ए0डी0जे0 - 03 प्रणव शंकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अमृत महोत्सव में किन्नर विधिक जागरूकता कार्यक्रम पुरे देश में औरंगाबाद का नाम रौशन किया था.
ए0डी0जे0 मितु सिंह ने भी अपने कम समय में ही अच्छी उपलब्धि हासिल की है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय सम्पूर्णानंद तिवारी ने भी अपने संबोधन में औरंगाबाद के अधिवक्ता समाज की धैर्य और सम्मान की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपने जो बार और बेंच के मधुर संबंध को बरकरार रखा है. वह राज्य में मिशाल है. हम सभी मुवक्किलों की अपेक्षा पर खरे उतरे.
ए0डी0जे0 - 03 प्रणव शंकर ने भी अपने संबोधन में कहा कि औरंगाबाद बार जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा. हम यहां लगभग ढाई साल से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद में सचिव पद पर रहे. हम जब पद संभाले थे. तब 100 से कम व्यवहार न्यायालय के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता था. जो आज 500 से अधिक है. आप सभी के सहयोग से ही हमने हर लोक अदालत में रिकार्ड को तोड़ा. जो हमें सदैव गौरवान्वित महसूस कराएगा. ए0डी0जे0 मितु सिंह ने भी कहा कि हम औरंगाबाद में आप सभी के स्नेह-प्यार से अभिभूत हैं.
धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव, नागेंद्र सिंह ने किया, तथा मंच से संबोधित करते हुए कहा कि तीन बड़े न्यायिक पदाधिकारियों का एक साथ जाना हम सभी लोगों को बहुत ही खल रहा है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय सदैव जुनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करते रहे, और न्यायिक कार्य में अधिक से अधिक मुवक्किलों को लाभान्वित भी करते रहे. धयात्व्य हो कि ए0डी0जे0 - 03 प्रणव शंकर अपने जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद सचिव पद के कार्यकाल में विधिक जागरूकता, लोक अदालत की जानकारी हर पंचायत तक पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया. जो हमेशा सराहनीय रहेगा. ए0डी0जे0 मितु सिंह ने भी अपने संक्षिप्त कार्यकाल में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद के सभी माननीय न्यायधीशगण और जिला विधिज्ञ संघ के सभी अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे. ठंड में देर शाम तक इतनी बड़ी अधिवक्ता समाज की उपस्थिति की प्रसंशा माननीय न्यायधीशों ने भी अपने सम्बोधन में किया.