विद्युत विभाग की लापरवाही से जा रही है लोगों की जान, लोजपा दर्ज कराएगी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा
प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से ही जा रही है. एक आंकड़ा के मुताबिक प्रत्येक दिन 100 से अधिक लोगों की जान जर्जर तार होने की वजह से ही सड़क पर गिरने की वजह से या फिर खेतों में गिरे हुए तार की चपेट में आने की वजह से ही असमय काल कवलित हो रहे हैं.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद सिंह ने शनिवार को एक प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा है प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से ही जा रही है. एक आंकड़ा के मुताबिक प्रत्येक दिन 100 से अधिक लोगों की जान जर्जर तार होने की वजह से ही सड़क पर गिरने की वजह से या फिर खेतों में गिरे हुए तार की चपेट में आने की वजह से ही असमय काल कवलित हो रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं, कि मुआवजा तो दूर मातमपुर्सी के लिए दो शब्द भी नहीं निकालते. लेकिन अब उन्हें उनकी उदासीनता और लापरवाही की कीमत भी चुकानी होगी.
लोजपा ( रामविलास ) के प्रधान महासचिव व समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को मदनपुर प्रखंड अंतर्गत जलवन के समीप स्थित कोइरी बिगहा में एक युवा किसान की जान पटवन के लिए जाने के दौरान ही खेत में गिरे हुए तार की वजह से हो गई, और एक हंसते खेलते परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक, दिनेश मेहता शहर में हाईवा चलाकर अपने परिवार का जीवन गुजर बसर करता था. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. लोजपा ( रामविलास ) प्रदेश महासचिव, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) अब चैन से बैठने वाली नहीं है. पार्टी विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराएगी.
प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बिजली बिल बकाया के नाम पर विभाग दलितों एवं गरीबों को हमेशा सिर्फ परेशान कर रही है. इसको लेकर भी जन आंदोलन किया जाएगा. लोजपा ( रामविलास ) प्रदेश महासचिव, प्रमोद कुमार सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है, कि गांवों में जिनका - जिनका बिजली बिल गलत आया है, और विभाग के अधिकारी पुलिस के बल पर या धमकाकर बिजली बिल का सेटलमेंट करवाना चाहते है. उसका वीडियो बनवाकर फेसबुक पर या रिल्स बनाकर सोशल - मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर प्रसारित करें, ताकि विभाग की करतूत सभी लोगों तक पहुंचे. हर वीडियो में हमारे कार्यकर्ता और पार्टी का नाम होना जरूरी है.उन्होंने कहा कि पुरे बिहार में ऐसे वीडियो बनेंगे, और सभी अपने अपने वीडियो को एक दूसरे के जिले में भी प्रसारित करें, ताकि सोशल - मीडिया के माध्यम से भी हम अपने आंदोलन को धारदार बना सकें. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी रफीगंज और जिला मुख्यालय में बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ता लोगों को धरना - प्रदर्शन, मशाल जुलूस के लिए जागृत करें.
इसके अलावे कम से कम 100 सबसे कमजोर तबके के लोगों को चिन्हित करें. जिन्हें अधिकारियों ने बिजली के लिए परेशान किया हो, ताकि उनकी लड़ाई लड़ी जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है, कि सभी लोग आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर प्रोत्साहित करें, ताकि व्यथित लोग हम लोगो तक पहुंचे. हमारी जन सुनवाइयों में भाग ले. अपनी समस्या हम लोगो तक पहुचाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली सबसे महंगी है, क्योंकि सरकार अन्य राज्यों के मुकाबले इसे महंगा खरीदती है. यानी कहीं न कही चोरी हैं. इसी लिए बिहार - सरकार बिजली के दरों में वृद्धि करने का प्रयास किया. लेकिन लोजपा ( रामविलास ) के कड़े विरोध के कारण उसे पीछे हटना पड़ा, और सरकार ने सब्सिडी नुकसान की भरपाई की. प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है, कि बिजली एवं विभागीय अधिकारियों के अक्रमण्यता के लिए सभी कमर कस लें, और आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहे.