जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

गांधी मैदान परिसर औरंगाबाद में झंडोत्तोलन करने हेतु बनाए गए मंच पर पहली बार जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विजयंत, व सहायक पुलिस पदाधिकारी, स्वीटी सहरावत संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया.

जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
77th Independence Day celebrated in Aurangabad - ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय औरंगाबाद, नगर पंचायत देव, नगर पंचायत बारूण, नगर पंचायत रफीगंज, नगर पंचायत, नबीनगर व नगर परिषद क्षेत्र, दाउदनगर सहित जिले भर के प्रत्येक स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान परिसर में निर्धारित समयानुसार सुबह 9:00 बजे खुले वाहन पर जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने संयुक्त रूप से सवार होकर पारंपरिक तरीके से ग्राउंड का निरीक्षण किया.

तत्पश्चात गांधी मैदान परिसर औरंगाबाद में झंडोत्तोलन करने हेतु बनाए गए मंच पर पहली बार जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विजयंत, व सहायक पुलिस पदाधिकारी, स्वीटी सहरावत सहित मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया. इस मौके पर गांधी मैदान परिसर औरंगाबाद में पहली बार झंडोत्तोलन करने के दौरान जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने अपने द्वारा दिए हुए भाषण को भी यादगार ही बना दिया, क्योंकि यह प्रथम बार ही गांधी मैदान परिसर के मंच पर देखा गया, कि पहले से विभाग द्वारा लिखकर तैयार किया हुआ संबोधन के बजाय जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने स्वयं ही अपने मन से उचित शब्दों का प्रयोग करते हुए मंच पर संबोधन किया. जो आम नागरिकों में भी चर्चा का विषय बन गया.

ध्यातव्य हो कि इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस प्रांगण में उपस्थित सम्मानित नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, प्यारे - प्यारे बच्चों, भाईयों - बहनों एवं मीडिया के भाई - बंधुओं. मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. शान से आज जो तिरंगा फहरा रहा है. उसके लिए जो वीर सपूतों ने, स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है, कुर्बानी दी है. उसको आज हम लोगों को बहुत भावभीनी तरीके से याद करने का दिन है, और ये अपनी तरीका को दोहराने का दिन है.

जिस भी सोच के साथ आजादी प्राप्त करी गई है. उसको हम लोग और अपने मन में दृढ़ संकल्प ले करके उनके विचारों को और मजबूती से समाज में, अपने राष्ट्र में उसको उतारेंगे. वीरों की इस धरती औरंगाबाद को भी मैं नमन करता हूं. जिन्होंने कई वीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी, आहुति दी. उन सभी को आज याद करने का दिन है. जो परिकल्पना हमारे पूर्वजों ने की है. उसमें समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सशक्त करना काफी आजादी का, सामाजिक आजादी का, आर्थिक आजादी का जो परिकल्पना की. उसको यथार्थ रूप देने के लिए हम लोग जो दृढ़ संकल्पित है. उसको हम लोग को और अच्छे तरीके से लागू करना है. आदि आबादी के लिए सरकार ने जो कार्य किए हैं. जिसमें वो समाज में कदम से कदम मिलाकर चले. चाहे वो राजनीतिक क्षेत्र में हो, सामाजिक क्षेत्र में हो, आर्थिक समृद्धि के लिए जो - जो भी उपाय किए गए हैं. उनको हम लोग मजबूती से जमीन पे उतार रहे हैं, ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी है. जो युवाओ की. उसको अधिक से अधिक लाभ मिले. उनकी शिक्षा अच्छी से हो सके. उनकी रोजगार का उचित व्यवस्था हो सके. इसके लिए हम लोग सब लोग दृढ़ संकल्पित है.

सरकार की तरफ से जो महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. उसको हम लोग धरातल पर उतार रहे हैं. जो समाज के मुख्यधारा से अभी भी छूटे हुए लोग हैं. चाहे वो जनजातियों का हो, शेड्यूल कास्ट का हो, या और भी ऐसे कई वर्ग समूह है. जिनको अभी समाज के मुख्य धारा में जोड़ना है. उनके लिए भी जो कार्यक्रम चलाई जा रही है, सरकार की स्तर से. उसको भी हम लोग को मजबूती से लगाना है. ताकि वो मुख्य धारा से जुड़ सकें, और असली आजादी का मतलब जो है. उनके लिए यथार्थ रूप ले सके. इसके अलावा जो भी हमारे शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना हो, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना हो. इसके लिए हम लोग सभी दृढ़ संकल्पित है.

आपको जानकर खुशी होगी कि जिले में नया अस्पताल भवन बनने जा रहा है. जिससे आने वाले समय में स्वास्थ्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. शिक्षा व्यवस्था में जो सुधार किए जा रहे हैं. हम सबों के प्रयास से, आप सबों के प्रयास से. उसको आने वाली पीढ़ी को मतलब और भी ये मजबूती देगा, और उन्हें और भी सशक्त बनाएगा. इसके साथ-साथ ही अन्य क्षेत्र में कृषि का क्षेत्र हो, इंडस्ट्री का क्षेत्र हो, उन सभी में अपना औरंगाबाद जिला हम, आप सभी लोगों के सहयोग से नित्य नई प्रगति कर रहा है. मुझे आपके साथ साझा करने में बहुत ही खुशी हो रही है, कि शहरी क्षेत्र में भी जो जल की समस्या थी. उस बाधा को दूर कर लिया गया है. उसकी निविदा पूर्ण कर ली गई है, और आने वाले समय में हम लोग, सभी लोग इसका लाभ ले सकेंगे.

इसके अलावा जितने भी कल्याणकारी योजनाएं हैं. चाहे वो उत्पीड़न का हो, एस0सी0 / एसटी के या महिला का. उसमें भी हम लोग अधिक से अधिक लाभ दे करके जो भी उनको कष्ट हुआ है. उसको दूर करने का हम लोग प्रयास कर रहे हैं, तो आज ये दिन है. जिस दिन हम लोग पुनः फिर से दृढ़ संकल्प लें, कि जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सपना देखा था. उसको हम लोग और भी तन - मन - धन से लग करके उसको जमीन पे उतारें, और आप सब लोगों के सहयोग से हम लोग और भी मजबूती अपने समाज को, अपने राष्ट्र को, अपने जिले को दें, तो मैं पुनः इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बधाई देता हूं, जय हिंद. इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के प्रमुख स्थानों, सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, विजयंत, पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष / सभी थाना के थानाध्यक्ष / जिला केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकालय अध्यक्ष, मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में एवं अधिवक्ता, सत्यप्रकाश नारायण की मौजूदगी में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह ने भी निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया.

साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह ने अपने कार्यालय में भी झंडोतोलन का कार्य संपन्न किया, और जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना के ठीक सामने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यालय में भी एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने भी अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर काफी हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया, तथा प्रसाद के रूप में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय प्रसिद्ध मिठाई जलेबियां बांटी.

वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत, रफीगंज कार्यालय में भी मुख्य पार्षद, मीरीख दरखशां, उप - मुख्य पार्षद, आरती कुमारी सहित सभी 16 वार्ड पार्षदों ने मिलकर निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया, और नगर पंचायत, रफीगंज में ही पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी रह चुके, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सह भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष, संतोष कुमार साव ने भी अपने विद्यालय में निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया, एवं दोपहर 1:00 बजे के बाद प्रखंड कार्यालय रफीगंज से अपने प्लानिंग अनुसार संतोष कुमार साव ने अपने काफी साथियों के साथ मिलकर प्रत्येक बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली. जो तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार सहित पूरे शहर का भ्रमण करते हुए आर0बी0आर0 स्कूल के पास जाकर समाप्त हुआ.

इसके अलावे नगर पंचायत, रफीगंज की ही पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी रह चुकी एवं रफीगंज शहर में ही स्वयं विद्यालय चला रही संगीता प्रसाद ने भी निर्धारित समयानुसार अपने विद्यालय में झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया. साथ ही जिले के सभी सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक / गैर राजनीतिक कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय इत्यादि स्थानों पर भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया गया.