गुरु अंगद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देख कर किया कार्यक्रम

The children of Guru Angad Public School performed the program after seeing the message of national unity

गुरु अंगद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देख कर किया कार्यक्रम
children of Guru Angad Public School flag hosting

दिलबाग सिंह के द्वारा गाए देशभक्ति के गीतों से झूम उठे बच्चे

गुरु अंगद पब्लिक स्कूल अशोक विहार में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से बनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों ने और स्कूल के सभी स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया देश भक्ति के गाने देश भक्ति के नृत्य प्रस्तुत किए और बच्चों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री श्री इमरान हुसैन ने देश के भाईचारा मजबूत करने की अपील की और बॉलीवुड गायक दिलबाग सिंह ने विद्यार्थियों का मनोरंजन किया और अशोक विहार के एसीपी संजीव कुमार और एसएचओ चैतन्य अभिजीत भी शामिल हुए.

स्कूल प्रबंधन के सदस्य अध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी कार्यकारी अध्यक्ष अमरजीत सिंह जग्गी महासचिव सतपाल सिंह मंगा, प्रिंसिपल मनजीत कौर, गुरप्रीत, भसीन इंद्रजीत सिंह चंदो एसएस रेखी, बब्बी बत्रा, इंदरजीत सिंह चंडोक, प्रितपाल सिंह एसवीएस नंदा, पुष्पिंदर सिंह, सुरिंदर पाल सिंह चड्ढा भी शामिल हुए. और सतपाल सिंह ने अपने भाषण में कहा कि विद्यार्थियों को समझा कि देश में राष्ट्रीय एकता बरकरार रहनी चाहिए जिसका दिल में देश के लिए प्यार है. उसका भविष्य हमेशा उज्ज्वल है और वही विद्यार्थी तरक्की कर सकता है.