अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शेरिल गुप्ता को मिला बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन का अवार्ड
जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के राजस्थान कॉलेज एवं इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 3-4 अगस्त को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी FSIT - 2023 का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर हुआ.
इस संगोष्ठी का विषय 'लोक गीतों-भारतीय संस्कृति की आत्मा एवं तकनीकी का प्रभाव' था. संगोष्ठी में चित्रकला विभाग, राजस्थान विश्विद्यालय की जे.आर.एफ, शोध छात्रा शेरिल गुप्ता ने भी अपना शोध पत्र 'रसिकप्रिया लघुचित्रों में लोक तत्वों का परिदृश्य-मालवा शैली' प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने रसिकप्रिया लघुचित्रों में काव्य के साथ लोक तत्वों के संयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस शोध पत्र पर शेरिल गुप्ता को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन का अवार्ड भी प्राप्त हुआ. शेरिल एस एम ए टाइप 2 बीमारी की पेशेंट है लेकिन शिक्षा में उच्च स्तर पर पहुँचने के उनके हौसले बुलंद हैं.
इस संगोष्ठी का आयोजन डॉ अंशु वर्मा और डॉ अमनपाल सिंह द्वारा किया गया था. संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पद्मश्री भारत की लोक गायिका कोकिला मालिनी अवस्थी एवं मुख्य वक्ता राजस्थान साहित्य अकादमी के सलाहकार पद्मश्री चंन्द्र प्रकाश देवल तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री रामदयाल शर्मा थे. इस संगोष्ठी की गेस्ट ऑफ ऑनर पद्मश्री श्रीमती गुलाबों जी थी.