भगवंत मान एक लाचार मुख्यमंत्री हैं - तजिंदर पाल सिंह बग्गा

भगवंत मान एक लाचार मुख्यमंत्री हैं - तजिंदर पाल सिंह बग्गा

नई दिल्ली, 11 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने राष्ट्रीय युवा मोर्चा के मंत्री श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता न ही जेल जाने से, न ही धमकियों से और न ही मुश्किल परिस्थितियों से डरता है। श्री गुप्ता ने कहा कि इंद्रप्रस्थ से शुरु हुई लड़ाई को कुरुक्षेत्र में भाजपा ने जीत लिया। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि एक सिख के लिए सबसे बड़ा गौरव उसकी पगड़ी होती है और पंजाब पुलिस ने तजिंदर बग्गा को पगड़ी तक नहीं पहनने दी, जिससे सिख समाज में बेहद रोष है और इस अपमान का बदला समाज के लोग केजरीवाल से जरुर लेंगे।  

आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में उसका चेहरा और चरित्र बदलने आए थे लेकिन आज उन्होंने खुद अपना चेहरा और चरित्र बदल लिया है। ताकत और पैसे से इंसान का असली चेहरा सबके सामने आता है और आज केजरीवाल का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल ड्रग्स माफिया, अलगाववादी और वहां के खालिस्तानियों को पकड़ने की जगह भाजपा के नेताओं को पकड़ने के लिए कर रहे हैं। ड्रग के धंधों में संलिप्त रहने वाले कुलजिंदर सिंह को डीएसपी के तौर पर पदोन्नति कर बग्गा को पकड़ने के लिए भेजा गया। यहां तक की उसका नाम बदलकर केएस संद्धू तक कर दिया गया है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा आज कि जिस तरह का तुगलकी फरमान और तानाशाही दिखाने का काम केजरीवाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी तानाशाही ना ही रावण की चली थी और न ही दुर्योधन की। आपके इस तुगलकी फरमान से भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है बल्कि और दोगुने जोश से जनता के हितों के लिए सवाल पूछते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटे के अंदर जेल में डालना, किसानों के मुआवजा देना, दिल्ली विधानसभा के समय को बर्बाद करने के ऊपर भाजपा सवाल पूछती रही है और पूछती रहेगी। षडयंत्र की लड़ाई जो केजरीवाल ने शुरु की है, भाजपा उसे समाप्त करेगी।

पश्चिमी दिल्ली से सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा पिछले सात सालों से केजरीवाल के कारनामों को सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए उजागर करते रहे हैं, लेकिन केजरीवाल ने एक भी एफआईआर नहीं की क्योंकि इन्होंने कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया। आज जैसे ही पंजाब में सरकार बनी है, तजिंदर बग्गा के खिलाफ एफआईआर होने लगी। बिना कानून का उल्लंघन करने पर अगर किसी राज्य में एफआईआर हो रही है तो वह पंजाब है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने दागी अधिकारियों को उन्हें निलंबित करने का डर दिखाकर भाजपा नेताओं को पकड़ने में लगा रखा है, चाहे वह नवीन कुमार जिंदल हो, तजिंदर पाल सिंह बग्गा हो या फिर प्रीति गांधी हो। चोरी की गाड़ियों में पंजाब पुलिस आकर बिना दिल्ली पुलिस को बताए बग्गा को ले जा रही थी।

श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि पंजाब में जीत मिलने के बाद केजरीवाल खुद को कानून और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से ऊपर समझने की जो गलती कर रहे थे, उन्हें सबक मिल चुका है। अमृतसर से ‘आप’ विधायक जो उस समय एसआईटी में थे और इस्तीफा दिया था, उन्होंने कहा था कि जिन्होंने गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करने वालों को बचाया उन्हें आपने प्रमोशन दे दिया। उन्होंने भगवंत मान को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि केजरीवाल उन सभी के खिलाफ हैं जो उनके वायदों को पूरा न करने पर सवाल पूछते है, एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं, पुलिस भेज रहे हैं, गिरफ्तार करवा रहे हैं, लेकिन आखिर ये कब तक चलेगा क्योंकि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता रुकने वाला नहीं है, वह सवाल पूछता रहेगा। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री हरीश खुराना और मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।