तालकटोरा स्टेडियम में लेट एस हैव फन टुगेदर शीर्षक से अंतर्राष्ट्रीय बाल उत्सव का आयोजन
आओ मस्ती करें मिलजुल कर, जीवन में नए रंग भरकर
अपनों संग कुछ समय बिताए, जीवन में नव उल्लास पाए.
रायन समूह की संस्थाओं द्वारा अपनी गतिविधियों की श्रृंखला में एक और सफल कड़ी जोड़ते हुए 16 दिसंबर को लेट'एस हैव फन टुगेदर शीर्षक से अंतर्राष्ट्रीय बाल उत्सव का आयोजन तालकटोरा के विशाल स्टेडियम में सफलता एवं भव्यता पूर्वक किया गया.
रायन समूह की संस्थाओं के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक डॉ ए॰ एफ॰ पिंटो, प्रबंध निर्देशिका डॉक्टर श्रीमती ग्रेस पिंटो एवं सी॰ई॰ओ श्री रायन पिंटो की दूरदर्शी सोच, कुशल नेतृत्व एवं सशक्त मार्गदर्शन की प्रतिकृति के रूप में इस अंतर्राष्ट्रीय बाल समारोह ने समस्त दर्शक दीर्घा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी.
इस समारोह की विशिष्ट उपलब्धि रही जर्मनी,लातविया, जिंबॉब्वे, थाईलैंड, ईरान, नेपाल, चेक गणराज्य, इटली, डेनमार्क आदि देशों के साथ-साथ भारत के 16 विभिन्न राज्यों से आए 12000 से अधिक कलाकारों द्वारा दी गई 300 से अधिक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां, जिन में परिवार की नन्ही नन्ही खुशियों के ताने-बाने में बुनी कहानी,संगीत और नृत्य के अद्भुत सम्मिश्रण ने मानो समा ही बांध दिया.
सांस्कृतिक आदान-प्रदान को विशाल फ़लक प्रदान करने वाले इस आयोजन की अन्यतम विशेषता रही इसकी विशिष्ट अतिथि दीर्घा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों में लोकसभा सदस्य श्री मनोज तिवारी, लोकसभा सदस्य श्री रवि किशन, न्यायमूर्ति श्रीमती रीना सिंह, श्री टी॰एस॰कश्यप, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुश्री ऐश्वर्या सिंह, एडिशनल डायरेक्टर जनरल पॉलिशिंग सिक्योरिटी श्री विशेष अग्रवाल, इंडो कोरिया एक्यूपंचर काउंसिल के सभापति डॉ सुनील कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट अजय बर्मन, एफडीडीसी के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ मुकेश शर्मा, बीजेपी के सहसंयोजक श्री प्रतीक सिंह जानू, सफायर इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक श्री सौरभ सहगल, श्री रवि मोगा, सेवानिवृत्ति डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस श्री अजय कुमार बस्सी, मधुबन प्रकाशन से सुश्री दिव्या श्री चट्टोपाध्याय, लेखक श्री जितेंद्र मेहता मेहता, उत्प्रेरक शोभित निर्वाण, सुश्री सुकृति भारद्वाज,गो शार्पनर के सह संस्थापक श्री प्रतीक कुमार, पुरस्कार प्राप्त लेखक श्री ऋषि राज, डॉ दीप्ति तनेजा (संयुक्त अध्यक्ष सांस्कृतिक परिषद), सुश्री वान्या गुप्ता (मिस इंडिया प्लेनेट), संस्थापक निदेशक भारतीय प्रदूषण नियंत्रक संगठन श्री आशीष जैन,आइ॰ पी॰सी॰ए सचिव श्री अजय गर्ग, श्री जितेंद्र मेहता, सुश्री तान्या गंभीर गायक श्री भोलानाथ मिश्र, नेशनल स्कूल का ड्रामा के निर्देशक एवं सदस्य श्री अजय मनचंदा, रेडियो जॉकी सुश्री आकृति एवं श्री नरेश विकल, मधुबन प्रकाशन के सीईओ श्री नवीन रजलानी जैसी अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने पधार कर इस समारोह की शोभा श्री में वृद्धि की.
समारोह में पधारे समस्त अतिथियों ने इस समारोह एवं इसमें सहभागिता दिखाने वाले कलाकारों एवं छात्रों की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए रायन समूह को भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों को प्राणवान करने वाले इस सफलतम आयोजन हेतु मुबारक बाद देते हुए कहा कि इस समारोह की प्रस्तुतियां और स्मृतियाँ निश्चित रूप से मानस पटल पर दीर्घकाल तक रहेंगी.