पुरानी पेंशन लागू करने एवं नई पेंशन योजना को लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मियों ने काला दिवस मनाकर रोष प्रकट

पुरानी पेंशन लागू करने एवं नई पेंशन योजना को लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मियों ने काला दिवस मनाकर रोष प्रकट

विश्वनाथ आनंद:

औरंगाबाद (01 सितंबर 2022) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की राज्य कमिटी के आह्वान पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयों में कर्मचारियों शिक्षकों ने आज काला बिल्ला लगाकर "काला दिवस" (BL ACK DAY) मनाया. आज महासंघ (गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार के प्रत्यक्ष नेतृत्व में दाऊदनगर के रा कादरी मध्य विद्यालय एवं रा मध्य विद्यालय संख्या 01 सहित अनेक विद्यालयों और कार्यालयों में शिक्षकों कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया जबकि महासंघ (गोप गुट) के जिला अध्यक्ष रामईशरेश सिंह के प्रत्यक्ष नेतृत्व में ओबरा प्रखण्ड कार्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पूरे जोश खरोश के साथ काला दिवस मनाया.

जिला समाहरणालय सहित जिला मुख्यालय, औरंगाबाद के अनेक कार्यालयों एवं विद्यालयों में भी आज महासंघ (गोप गुट) के जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर 'काला दिवस' मनाया. इसी तरह से जिला के हसपुरा, गोह, बारुण, नवीनगर, कुटुंबा, देव, रफीगंज, इत्यादि प्रखंडों से भी विभिन्न विभागों के कार्यालयों तथा उक्त प्रखंडों के अनेक विद्यालयों में भी 'काला दिवस' मनाने की सूचना मिली है.

 जिला में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) 'मूल' के जिला सचिव अवधेश कुमार तथा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भी विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों ने आज 'काला दिवस' मनाया. हसपुरा प्रखंड में महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र प्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने आज काला दिवस मनाया. सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ, औरंगाबाद के परिक्षेत्र सचिव अर्जुन कुमार सिंह, अध्यक्ष देवगिर यादव, कोषाध्यक्ष देवपूजन सिंह, दाऊदनगर प्रमंडल के सचिव अरविंद कुमार सिंह, अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार, इत्यादि के नेतृत्व में जिले भर के मौसमी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ आज काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया. इसी तरह से गोह प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर राजवंशी तथा प्रखंड सचिव अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक सहायकों, जनसेवकों एवं अन्य कर्मचारियों शिक्षकों ने पूरे जोश के साथ आज काला दिवस मनाया.

 इस दौरान सभी जगहों पर कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने अपने अपने कार्य स्थलों पर सुबह से ही काला बिल्ला लगाकर काम करना शुरू कर दिया था तथा दोपहर टिफिन टाइम में सभी लोग अपने अपने कार्य स्थलों पर जमा होकर जोरदार नारेबाजी की और संक्षिप्त सभाएं की. इस दौरान सभी जगहों पर "कॉन्ट्रैक्ट, मानदेय, मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करो . एनपीएस खत्म करो और पुरानी पेंशन लागू करो. नियमित कर्मियों को प्रोन्नति दो . MACP का लाभ देना होगा . समीक्षा के बहाने 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले कर्मियों की छंटनी करने वाला कानून वापस लो, इत्यादि नारे लगाए गए ."