उत्तराखंड में भाजपा को लगा बड़ा झटका

बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला को 28,161 वोट मिले और वह 5,224 वोटों के अंतर से विजयी हुए. उन्होंने राजेंद्र सिंह भंडारी (22,937 वोट) को हराया, जो लोकसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे.

उत्तराखंड में भाजपा को लगा बड़ा झटका
congress in utterakhand

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2024ः उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में भाजपा के हाथों पांचों सीटें हारने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों पर जीत हासिल कर उत्तराखंड में वापसी की और उम्मीद की जा रही है. अब कांग्रेस की वापसी हो जाऐगी और जो कांग्रेस अपने चुनावों में घोषणा कर रही है इस आशा में लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.
बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला को 28,161 वोट मिले और वह 5,224 वोटों के अंतर से विजयी हुए. उन्होंने राजेंद्र सिंह भंडारी (22,937 वोट) को हराया, जो लोकसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. मंगलौर में पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 वोटों के मामूली अंतर से हराया.
सोशल मीडिया पर लोग इसे अयोध्या की हार से जोड़कर देख रहे हैं और विपक्षी ये कह रहे हैं कि भगवान ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है.
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि पहले भगवान राम ने भाजपा को सजा दी है, फिर बद्रीनाथ में नारायण ने और अब बाबा केदार की बारी है.
लोग तो यह भी कह रह है कि यहाँ प्रशासन धांधली नहीं करा पाया.