कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि की सजा पर रोक लगा दी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
rahul-gandhi-got-big-relief

नई दिल्ली, 4 अगस्त 2023: आज शुक्रवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि की सजा पर रोक लगा दी है. मोदी सरनेम मामले में आज राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अयोग्यता से न सिर्फ उनका व्यक्तित्व बल्कि मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित होता है.

सज़ा पर लगी रोक और बहाल हो जाएगी सांसदी

सांसद राहुल गांधी अब संसद में जाकर हिस्सा ले सकते हैं. अगर ये सजा नहीं रोकी जाती तो राहुल गांधी अगले 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाते. आज का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ी राहत और खुशी की खबर है. 
आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और संजय कुमार की पीठ राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था.
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी पर सूरत की अदालत में मुकदमा चला और जज ने जो फैसला सुनाया, उस पर पहले से ही सवालिया निशान था लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट ने सूरत की अदालत के इस फैसले पर रोक लगा दी है, तो कांग्रेस पार्टी आगे क्या कदम उठाएगी?
-इस्माटाइम्स न्यूज़ डेस्क