सरकार कितना भी जुल्म कर ले, ‘‘ना हम डरे हैं ना कभी डरेंगे’’ भ्रष्टाचारियों से बेखौफ डटकर मुकाबला करेंगे- बृजलाल खाबरी

सरकार कितना भी जुल्म कर ले, ‘‘ना हम डरे हैं ना कभी डरेंगे’’ भ्रष्टाचारियों से बेखौफ डटकर मुकाबला करेंगे- बृजलाल खाबरी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को पूर्णतया मोदी सरकार का षड्यंत्र और लोकतंत्र पर घातक हमला बताया है। आज यहां लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर आक्रोशित हजारों कांग्रेसियों ने देर शाम तक ‘‘संकल्प सत्याग्रह’’ आयोजित कर विशाल धरना दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी और सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सत्याग्रह के दौरान शामिल पूर्व मंत्रियों/विधायकगण और वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों ने सरकार पर तीखे हमले करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। दिल्ली राजघाट में चल रहे राहुल गांधी जी के ‘‘संकल्प सत्याग्रह’’ के समर्थन में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में भी कांग्रेसजनों ने महापुरुषों के प्रतीक स्थल और शहीद स्मारक स्थलों पर धरना प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपना व्यापक समर्थन दिया। यहां लखनऊ में सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे जी भी प्रमुखता से उपस्थित रहे।

संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आज हमारे नेता पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. राहुल गांधी जी को निडरता व तथ्य के साथ सच बोलने की और जनता की आवाज बुलंद करने की कीमत चुकानी पड़ी है। हम कांग्रेसजनों का हौसला इससे पस्त होने वाला नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्ट सरकार के जनविरोधी मामलों को सदैव उठाती रहेगी। मोदी सरकार की एक-एक नाकामियों को जनता के बीच प्रत्येक ब्लाक, ग्राम स्तर तक जमीन पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन व्यापक जन आंदोलन के लिए कमर कस चुका है। सरकार कितना भी जुल्म कर ले। ‘‘ना हम डरे हैं ,ना कभी डरेंगे’’ हम इन भ्रष्टाचारियों से बेखौफ डटकर मुकाबला करेंगे।

Bureau chief. 

Lucknow