मौलाना सै0 फखरूद्दीन अशरफ की वफ़ात बड़ा हादसा: मौलाना खालिद रशीद
इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सदस्य आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना शाह सै0 फखरूद्दीन अशरफ अशरफी सज्जादा नशीन खानकाह सै0 मख़दूम अशरफ सरकार कलाॅ कछौछा शरीफ के इंतिकाल पर अपने गहरे रंज व गम का इज्हार किया है। उन्होने उनकी वफात को मिल्लते इस्लामिया हिन्द के लिए बड़ा नुकसान करार दिया है।
उन्होने कहा कि मौलाना मरहूम इधर कुछ समय से बीमार थे। इलाज के लिए पहले लखनऊ के मेदानता अस्पताल फिर पी0जी0आई0 दाखिल किये गए लेकिन वक्त पूरा हो गया और उन्होने दायी अजल को लब्बैक कहा।
मौलाना फरंगी महली ने कहा शाह साहब मरहूम सूफिया व मशायख़ के मारूफ खानवादा अशरफी के अहम् फरद थे। बहुत ही शरीफ, और सादा मिजाज बुजुर्ग थे। बोर्ड के जलसों और बैठकों में दिलचस्पी और पाबन्दी से शरीक होते थे। उनके सुझावों को अहमियत दी जाती थी। वह मुसलमानों की उन्नति, तरक्की के लिए फिक्रमन्द रहते थे। वह इत्तिहाद उम्मल के अलमबरदार थे। उलमा-ए-फरंगी महल से गहरा ताअल्लुक था। उनको इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की सरगर्मिर्यो से बड़ी दिलचस्पी थी।
मौलाना ने कहा कि दौरे हाजिर में मुस्लिम कयादत के लिए मौलाना मरहूम जैसी पाक शख्स की सख्त जरूरत थी लेकिन अफसोस कि उनका आखिरी वक्त आ गया।
मौलाना फरंगी महली ने मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ की। उन्होने मौलाना मरहूम के पस्मानदगान से ताजियत का इज्हार किया है।
Bureau chief.
Lucknow