चैन स्नैचिंग मामले में चार लोगों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैन स्नैचिंग मामले में चार लोगों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस - अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस - पदाधिकारी, सदर - 01 के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया प्रेस कांफ्रेंस. ज्ञात हो कि चैन स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त अंतर जिला के रहने वाले हैं, पुलिस - अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने दी जानकारी

चैन स्नैचिंग मामले में चार लोगों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Aurangabad police arrested four people in chain snatching case

पुलिस - अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने दी जानकारी

औरंगाबाद: (बिहार) बुधवार दिनांक - 09 अक्टूबर 2024 को पुलिस - अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने समाहरणालय स्थित अपने सभागार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर - 01,  संजय कुमार पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से मिलकर चेन स्नेचिंग मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिसमें मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं घट रही थी.

टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक - 25 अगस्त 2024, दिनांक - 18 सितंबर 2024, दिनांक - 24 सितंबर 2024, दिनांक - 30 सितंबर 2024 को एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक - 11 जुलाई 2024, दिनांक - 11 सितंबर 2024 को कुल - 06 चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटी थी. इस घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस - अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर - 01, के नेतृत्व में एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया, और इस एस.आई.टी. टीम को इन सभी कांडों का उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं छीने गए चैनों की बरामद की जिम्मेवारी सौंपी गई.

सी.सी.टी.वी. फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर एस.आई.टी. टीम इस निर्णय पर पहुंची कि इन सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा घटित किया गया है. एस.आई.टी. टीम के अथक प्रयास से अंततः एक अपराधी की पहचान की गई. जिसे गिरफ्तार किया गया. तब उक्त अपराधी द्वारा पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया गया, और अपने सह अपराधियों की भी पहचान की गई. इस पहचान पर दो अन्य  अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना - अपना अपराध स्वीकार किया.

औरंगाबाद शहर में चैन छिनतई कि उक्त सभी घटनाओं को इनके द्वारा ही कारित किया गया था. इनमें से दो अपराधी चेन स्नेचिंग की घटना कारित करते थे, और तीसरा अपराधी इन छीने गए चैन को बेचने में उनकी मदद करता था. इनके निशानदेही पर ज्वैलर  दुकान की पहचान की गई, और एक आदमी को गिरफ्तार किया गया. जिसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दुकान में - 06 चैन बेचा गया था. ज्वेलर के द्वारा सभी चैन को गला दिया गया था.

अतः गला हुआ सोना इनके पास से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस - अधीक्षक ने बयान देते हुए कहा कि इस गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी से औरंगाबाद शहर में चैन छिनतई की घटनाओं में कमी आएगी. अंत में पुलिस - अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी थाना क्षेत्र के नील कोठी निवासी मोहम्मद मामुल राशिद उर्फ सोनू, पिता - मोहम्मद हारुन रशीद, रोहतास जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के मोही मंजिल, पाली रोड निवासी मोहम्मद आरिफ, पिता - मोहम्मद अरशद अली, रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी थाना क्षेत्र के 12 पत्थर बाजार निवासी धीरज कुमार उर्फ टिंकू पिता - राजेंद्र प्रसाद एवं अरवल जिला अंतर्गत करपी थाना क्षेत्र के पंचकेसर निवासी मोहम्मद अब्दुल मुतलिब, पिता - मोहम्मद मुस्तफा अंसारी का नाम शामिल है. इस कांड से जुड़े मामले में 56.1 ग्राम सोने जैसा पदार्थ बरामद किया गया है.

by अजय कुमार पाण्डेय