लोजपा (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिला महासचिव, राजू पासवान ने क्षेत्र में घूमकर एन0डी0ए0 प्रत्याशी को जिताने हेतु मांगा समर्थन
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ व नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के वार्ड नंबर - 04 से वार्ड पार्षद, राजू पासवान ने मंगलवार दिनांक - 09 अप्रैल 2024 को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूमकर एन0डी0ए0 प्रत्याशी के रूप में लगातार तीसरी सरकार खड़े भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने हेतू अपील किया.
ज्ञात हो कि लोजपा (रामविलास) के एस0सी0/ एस0टी0 प्रकोष्ठ जिला महासचिव, राजु पासवान मंगलवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रामाबंध टाल बिगहा, वार्ड नंबर - 04, गायत्री नगर कॉलोनी, रतनुआ भुईयां बिगहा, चंदौली महंगू बिगहा, कंचन बिगहा, खरकनी पंचायत अंतर्गत पिपरा, पंडित समाज में भैरोपुर, नारायण खाप, पासवान चौक सुंदरगंज, पासवान गढ़ खेतपुरा, हसौली, भुईयां बिगहा रतनुआ, जगदेव नगर कॉलोनी सहित अन्य गांवों का दौरा किया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष, अनामिका पासवान, लोजपा के पूर्व कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष एवं वर्तमान लोजपा (रामविलास) के जिला सचिव, नंदलाल पासवान, भाजपा नेता संजय पासवान, भाजपा कार्यकर्त्ता चंदन चौहान, भाजपा के ओ0बी0सी0 मोर्चा जिलाध्यक्ष, विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे.
ज्ञात हो कि क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात जब मंगलवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे लोजपा (रामविलास) एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के जिला महासचिव, राजू पासवान से संवाददाता की मुलाकात शुभम इंटरनेशनल होटल में हुई. तब उस वक्त अपने सारे एन0डी0ए0 समर्थकों के साथ बैठकर आपस में बातें कर रहे थे. तब उसी वक्त संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर सारी जानकारी दी, और दावा करते हुए कहा है, कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से खड़े एन0डी0ए0 प्रत्याशी, सुशील कुमार सिंह लगभग डेढ़ लाख मतों से चुनाव अवश्य जितेंगे.
लेकिन अब देखना यह भी दिलचस्प होगा, कि इस कड़ी लड़ाई की टक्कर में एन0डी0ए0 प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे सुशील कुमार सिंह बाजी मारते हैं. या प्रथम बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतरे राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक अभय कुमार सिन्हा ऊर्फ अभय कुशवाहा बाजी मारते हैं. और कितने मतों से जीत - हार का अंतर होता है. यह तो आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा. ज्ञात हो कि इस बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनका मतदान प्रथम चरण के दौरान 19 अप्रैल 2024 को ही होना है.