उत्पाद विभाग टीम में शामिल लोगों ने यूवक को पीटा | LJP leader Pramod Kumar to meet the victim's family.
उत्पाद विभाग टीम में शामिल लोगों ने यूवक को पीटा | LJP leader Pramod Kumar to meet the victim's family.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज प्रखंड अंतर्गत मई रेलवे गुमटी के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार दिनांक - 18 मई 2023 की संध्या लगभग 4:36 बजे पहुंचकर दुकान चला रहे बद्दोपुर गांव निवासी, रामाशीष कुमार, पिता - महेश्वर दास की जमकर पिटाई कर दी. जिसका तत्काल इलाज रफीगंज अस्पताल में कराया गया. इसके बाद रात्रि में सदर अस्पताल, औरंगाबाद में भी इलाज कराने के पश्चात बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया. ध्यातव्य हो कि पीड़ित बद्दोपुर निवासी, रामाशीष कुमार ने स्थानीय थाना रफीगंज में लिखित आवेदन देते हुए कहा है, कि उत्पाद विभाग की टीम रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बद्दोपुर गांव में शराब की छापेमारी करने गई थी.
छापामारी करने के पश्चात वापस लौटने के क्रम में मई रेलवे गुमटी के समीप मेरे दुकान पर पहुंचकर उत्पाद विभाग की टीम में शामिल लोगों ने मुझसे जाति पूछा, और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के कारण ही मुझे मुंह से खून निकलने लगा, तथा मैं बेहोश होकर गिर पड़ा. उत्पाद विभाग की टीम ने मुझे मरणासन्न की स्थिति में छोड़कर चला गया. मारपीट के कारण ही मेरा सीना में काफी दर्द और सूजन हो गया. इसलिए इस दौरान मेरे साथ यदि कुछ भी अनहोनी घटना घटती है, तो इसका जिम्मेवार उत्पाद विभाग, औरंगाबाद के स्टाफ ही होंगे. अंत में पीड़ित रामाशीष कुमार ने स्थानीय थाना में दिए हुए लिखित आवेदन में विनम्रता पूर्वक उल्लेख किया है, कि उत्पाद विभाग कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुकूल तरीके से सख्त कार्रवाई की जाए.
ध्यातव्य हो कि पीड़ित रामाशीष कुमार के साथ घटना घटने के बाद जब इसकी जानकारी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह को मिली. तब समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने भी अपनी टीम के साथ रात्रि में ही रामाशीष कुमार से सदर अस्पताल, औरंगाबाद में पहुंचकर मुलाकात किया, और हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि इस घटित घटना मे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने पीड़ित को निष्पक्ष रुप से हर संभव मदद करने का भरोसा दिए जाने के बाद से ही विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी में भी खलबली मची हुई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार विभागीय पैरवी भी कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार इस मामला को रफा-दफा करा दिया जाए. विभागीय लोग भी चाह रहे हैं, कि पीड़ित व्यक्ति समझौता कर ले, और यह मामला आगे ना बढ़े. ध्यातव्य हो कि समाचार प्रेषण पूर्व तक रफीगंज थाना में पीड़ित रामाशीष कुमार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पाया था, क्योंकि समाचार प्रेषण पूर्व ही जब संवाददाता ने रफीगंज थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर इस केस से जुड़े हुए मामले में सवाल पूछा, कि बद्दोपुर निवासी, रामाशीष कुमार के साथ घटित घटना में अभी तक प्राथमिकी दर्ज हुआ है, या नहीं. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए रफीगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद ही निर्णय होगा. वर्तमान तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है. इसलिए अब इस मामले में देखना होगा, कि आगे विभागीय कार्रवाई होती है. या फिर पीड़ित व्यक्ति के साथ कोई समझौता ही हो जाता है. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.