जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की मनाई गई पुण्यतिथि
इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा अधिवक्ताओं को दिवंगत संतोष स्नेही से प्रेरणा लेनी चाहिए, तथा पुरी निष्ठा एवं समर्पण से अपने मुवक्किल का पक्ष न्यायालय में रखना चाहिए.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में श्रावण माह के अंतिम सोमवारी को दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थित वरीय अधिवक्ताओं ने सभी युवा अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि युवा अधिवक्ता ईमानदारी से समर्पित होकर वकालत करें. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह तथा मंच संचालन अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने किया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा अधिवक्ताओं को दिवंगत संतोष स्नेही से प्रेरणा लेनी चाहिए, तथा पुरी निष्ठा एवं समर्पण से अपने मुवक्किल का पक्ष न्यायालय में रखना चाहिए. वहीं संघ के महासचिव, नागेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि युवा अधिवक्ताओं का शुरुआती वकालत बहुत ही संघर्ष भरा होता है. जिसमें हमेशा सीखते रहने का जुनून लाभप्रद होता है. वरीय अधिवक्ता,
हरिहर प्रसाद सिंह ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को धैर्य और संयम से वकालत शुरू कर पुरी लग्न व निष्ठा से हर तथ्य को अपने वाद के पक्ष में बेहिचक न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए. वरीय अधिवक्ता, उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि वकालत एक सम्माननीय पेशा है. हमेशा विधार्थी जैसा पढ़ने की आदत सभी जगह इज्जत दिलातीं है.
इस अवसर पर योगेश कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार, देवीनंदन सिंह, संत सिंह, सुजीत कुमार सिंह, काली प्रसाद, चन्द्रशेखर पाण्डेय, नृपेश्वर सिंह देव, क्षितिज रंजन, अशोक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, मीनू खां, अभय कुमार सिंह, सिद्धार्थ, सिद्धेश्वर शर्मा, रामानुज शर्मा, अखिलेश पाठक,
मिथलेश यादव, लोरिक यादव, रामनरेश प्रसाद, विश्वेश्वर नाथ मिश्रा,डायमंड, शशी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.