नीतीश - तेजस्वी की नई सरकार लाएगी बंपर नौकरी और रोजगार: डॉक्टर सुरेश पासवान
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर सुरेश पासवान ने बिहार में महागठबंधन के नव नियुक्त सभी माननीय मंत्री - परिषद के सदस्यों को अपनी ओर से एवं बिहार के जनता जनार्दन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय, नीतीश कुमार एवं तेजस्वी की सरकार बिहार के 13 करोड़ लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
साथ ही नौकरी, रोजगार,अमन चैन, शांति एवं सदभावना बनाए रखने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने का काम करेगी। बेरोजगार युवाओं के लिए सभी विभागों में नौकरी का पिटारा शीघ्र खुलने वाला है।
हर मोर्चे पर सरकार जवाबदेही के साथ जनता से किए गए वायदे को पूरा करने का न सिर्फ घोषणा में विश्वास करेगी, बल्कि सरजमीं पर उतारना इस सरकार का लक्ष्य होगा। साथ ही काम के माध्यम से नफ़रत फैलाने और जुमलेवाजो को करारा जबाव दिया जाएगा।