रफीगंज में 27 अगस्त 2022 को बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन का होगा आयोजन
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई समाज, प्रखंड शाखा रफीगंज द्वारा इस बार रफीगंज में बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन का आयोजन आगामी शनिवार दिनांक - 27 अगस्त 2022 को करने की पुरजोर तैयारी चल रही है! इसी संबंध में प्रखंड शाखा रफीगंज द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पप्पू कुमार गुप्ता ने किया! पप्पू कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा मगध प्रमंडल के कोने - कोने से सभी लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है!
हम लोगों को भी इस बार काफी उम्मीदें है कि बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में श्रद्धालु भी रफीगंज काफी संख्या में पहुंचेंगे! जिनकी समुचित व्यवस्था भी अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई समाज, प्रखंड शाखा रफीगंज द्वारा किया जाएगा! इस आयोजन के मुख्य अतिथि आरा के नवनिर्वाचित जनता दल यूनाइटेड विधान - पार्षद सदस्य, श्री राधा चरण सेठ होंगे!
इस बृहत कार्यक्रम का आयोजन रफीगंज स्थित रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा! विगत वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से ही प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था! लेकिन इस बार प्रखंड शाखा रफीगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम को काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है!