देश को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सभी की | सद्भावना सम्मेलन में बोले सांसद संजय सिंह
दिल्ली, 16 जुलाई : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शनिवार को सांसद संजय सिंह ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “इस देश में कुछ लोग सद्भावना को बिगाड़ना चाहते हैं। आज गंगा – जामुनी तहज़ीब को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सब की है।”
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और कई समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी अपने सम्बोधन में कहा, “देश में शांति भंग करने या सद्भावना बिगाड़ने का अगर कोई ज़िम्मेदार है तो वो राजनीति है।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “वो गंदी राजनीति करने वाले समझ लें कि उन्हें भी अपने करमों का एक दिन हिसाब देना होगा।”
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में देश को संदेश देने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए।मशहूर हास्य कवि एहसान कुरेशी और कव्वाल हमसार हयात ने जहां एक तरफ़ शमां बंधा, वहीं मशहूर शायरों ने भी अपने कलाम पेश कर देश की एकता के लिए संदेश दिए।
सम्मेलन में मशहूर हास्य कवि एहसान कुरेशी ने अपने अन्दाज़ में चुटकी ली और हंसी मज़ाक़ में ही देश की एकता के लिए संदेश दे डाला। तो दूसरी तरफ़ हमसार हयात ने क़व्वाली के ज़रिए लोगों को झूमने पर मज़बूर कर दिया।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन के आख़िर में आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने वहाँ मौजूद सभी को धन्यवाद देते हुए आयोग की उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही दिल्ली सरकार को नई योजनाओं में मदद के लिए शुक्रिया कहा।