नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए सर्च अभियान के तहत अवैध शस्त्र गोली से भरा हुआ मिला एक संदिग्ध बोरा
पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली पहाड़ एवं जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए सर्च अभियान के तहत अवैध शस्त्र, गोली से भरा हुआ मिला एक संदिग्ध बोरा
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस को स्थानीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली मुरली पहाड़ एवं इर्द गिर्द क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी हो रही हैं. विभागीय जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उल्लेख किया गया है कि हाल ही में नक्सल अभियान के फलस्वरुप ऐसी संभावना प्रतीत हुई कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली तरी कैंप पर भी नक्सलियों द्वारा शिविर स्थापना में बाधा डालने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इसी आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद कांतेश कुमार मिश्रा तथा समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, औरंगाबाद एवं गया के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 47 वाहिनी, 205 कोबरा वाहिनी तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली मुरली पहाड़ एवं जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया.
इसके बाद अभियान के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र से अवैध शस्त्र, गोली से भरा हुआ एक संदिग्ध बोरा बरामद किया गया, जिसमें एच0के0 335.56 एम0 एम0 एक कैलीबर राइफल, यूबीजीएल अटैच विद एच0के0 33 01, दो मैगजीन, 123 लाइव राउंड्स, 06 यू0बी0जी0एल0 राउंड्स, एक मोटोरोला वायरलेस सेट, 01 अमुनिसन पाउच तथा 06 ड्यूरासेल बैटरी बरामद किया गया.
इसके बाद जप्त सामानों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर के थाना लाया गया. इस संबंध में मदनपुर थाना कांड संख्या 319 / 2022 दिनांक 25 जून 2022 धारा 25 ( 1 बी ) ए0 / 26 आर्म्स एक्ट तथा 13 / 20 यू0ए0पी0ए0 एक्ट एवं 4 / 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कुल 06 नामजद तथा 10 15 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. ध्यातव्य हो कि इस छापेमारी अभियान के फलस्वरुप नक्सलियों का भी मनोबल काफी अवश्य गिरा हुआ है, तथा नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान भी जारी है.