मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वाधान में टिकारी के सत्यनारायण सिंह महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनाई गई जयंती समारोह: हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद :
टिकारी (गया) : माँ निर्दोष सेवा केन्द्र के तत्त्वाधान में शनिवार को सत्येन्द्र नारायण सिन्हा, टिकारी के सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने राष्ट्रकवि दिनकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस कार्यक्रम में बीस विद्यालय और एक महाविधालय के बच्चों ने निबंध लेखन, चित्रकला एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्द्धन शर्मा ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत विशेष सचिव राय मदन किशोर ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ उदय पासवान एवं सम्मानित अतिथि के रूप में सेवा निवृत क्षेत्रीय निदेशक डॉ उपेन्द्र नारायण शर्मा,महाविधालय के बरसर डॉ शक्ति कुमार पासवान, पूर्व जिला परिषद सत्येंद्र नारायण, अरविन्द शर्मा, रामजी शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक यादव,उपप्रमुख गयादत्त शर्मा, नामित राजा, छोटू मियां सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बच्चों ने राष्ट्रकवि की कई तैलीय चित्र बनाया.
आयोजक हिमांशु शेखर ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और दिनकर के तैलीय चित्र के साथ किया. आयोजक हिमांशु शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में साहित्य के प्रति लगाव पैदा करना है.
कार्यक्रम का संचालन संजय अथर्व एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजक हिमांशु शेखर ने किया. कार्यक्रम के दौरान दिनकर जी द्वारा काव्य पाठ का प्रस्तुति दिखाया गया.
राज्यवर्धन शर्मा ने कहा कि दिनकर विद्रोही स्वभाव के थे, एवं उनका लेखन क्षेत्र सर्वाधिक व्यापक रहा है. अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, रश्मिरथी की पुस्तक देकर सम्मानित किया एवं आयोजक हिमांशु शेखर को इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामना दिया. आयोजक ने महाविधालय परिवार का आभार प्रकट किया.