श्री जे.पी.नड्डा जी अध्यक्ष भाजपा को लाल किला रामलीला के लिए आगामी 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 आमंत्रित किया
अपनी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं प्रभु श्री राम की लीलाओं की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से लीला में नए-नए आयाम जोड़े जाते हैं लीला हाईटेक हो इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. जिसमें फिल्मी दुनिया के कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जाता है. विशेष रूप से मुंबई से स्टंट, ड्रेस, ज्वैलरी, 3D-मेपिंग, क्रेन, मेकअप, इफेक्ट, एलईडी लाइट आदि लगाए गए हैं.
अर्जुन कुमार-अध्यक्ष ,सुभाष गोयल-जनरल सेक्रेटरी ,राजन चोपड़ा, सौरव गुप्ता और गौरव सूरी-वरिष्ठ उपाध्यक्ष -लव कुश रामलीला,लाल किला ने श्री जे.पी.नड्डा जी, अध्यक्ष भाजपा को रामलीला के लिए आमंत्रित किया. आगामी 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक होने वाली रामलीला के लिए आमंत्रित किया गया.
लव-कुश रामलीला कमेटी देश की सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध रामलीला कमेटी है.कमेटी में व्यापारी, धार्मिक, पत्रकार, समाज सेवी एवं सभी संप्रदाय के व्यक्ति लीला कमेटी का नेतृत्व करते हैं. हर वर्ष आश्विन नवरात्रि के अवसर पर लाल किले की प्राचीर के नीचे लीला मंचन किया जाता है. प्रभु श्री राम के लोक कल्याणकारी कार्य, प्रेरणा, शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से लीला मंचन समारोह किया जाता है. श्री राम जी की कथा सभी के लिए संजीवनी है.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है. बल्कि पहचान ही नहीं वे तो उसकी आत्मा है, प्राण शक्ति हैं. प्रभु श्री राम चरित्र जन-जन को जीवन में मार्गदर्शन प्रदान करता है. कठिन से कठिन समस्या का सहज समाधान प्रस्तुत करता है.
अभिशापों को हम वरदान में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं. जन-मानस के लिए दृढ़ मनोबल, संकल्प शक्ति प्रदान करता है. इसी कारण लोक में रामलीला का मंचन आरंभ ऋषि-मुनियों की प्रेरणा से ही हुआ.
अपनी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं प्रभु श्री राम की लीलाओं की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से लीला में नए-नए आयाम जोड़े जाते हैं लीला हाईटेक हो इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. जिसमें फिल्मी दुनिया के कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जाता है. विशेष रूप से मुंबई से स्टंट, ड्रेस, ज्वैलरी, 3D-मेपिंग, क्रेन, मेकअप, इफेक्ट, एलईडी लाइट आदि लगाए गए हैं.
लीला का लाइव टेलीकास्ट भी विभिन्न चैनलों के माध्यम से किया जाता है. लव कुश रामलीला कमेटी लीला मंचन के साथ-साथ पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम भी करती है.