स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि में शामिल हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव
लोक जनशक्ति पार्टी संस्थापक व पूर्व कई विभागों के केंद्रीय मंत्री रह चुके स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि में शामिल हुए लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह शहर बनी
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व कई विभागों के केंद्रीय मंत्री रह चुके व पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह रविवार दिनांक - 08 अक्टूबर 2023 को उनके पैतृक गांव खगड़िया जिला अंतर्गत शहर बनी पहुंचकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
इस मौके पर लोजपा (रामविलास) प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी आज भी अमर हैं. उन्होंने गरीब वर्ग के लिए हमेशा लड़ाईं लड़ने का काम किया. आदरणीय नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने शोषित / वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए भी संसद में हमेशा आवाज़ उठाने का काम किया. जो लोगों को हमेशा याद रहेगा, और स्वर्ण समाज के गरीब तबका हेतु भी आरक्षण के लिए आदरणीय नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने ही संसद भवन में आवाज़ उठाने का काम किया. जो कदापि नहीं बुलाया जा सकता है.
समाज में हरेक व्यक्ति की ईमानदारी पूर्वक लड़ाई लड़ने का काम हमारे राजनीतिक गुरु स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने संसद भवन में किया. इसलिए मैं भी अपने आदरणीय नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का मूर्ति औरंगाबाद में ही लगवाऊंगा, और उद्घाटन भी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के हाथों ही कराऊंगा.
इस कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह के साथ प्रदेश सचिव, अनूप कुमार ठाकुर, प्रदेश प्रदेश सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, सरूण पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य, अजय पासवान, विपिन सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.