छपी खबर पर बोले औरंगाबाद भाजपा सांसद
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने जब अपने जिला मुख्यालय स्थित आवास पर मंगलवार को बिहार सरकार के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था. तब इसी आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे तो ताजूब लगता है, कि यहां के ही एक न्यूज़ में मेरे उपर विपक्षी के बयान पर खबर छापी गई है, कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने अति महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना मामले में अपने पूरे कार्यकाल के अंदर कभी भी संसद भवन में आवाज ही नहीं उठाया है. जो मुझे हास्यास्पद लगता है.
संसद भवन में चालू लोकसभा सत्र के दौरान मेरे द्वारा इस महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना मामला में कितना बार पूरे कार्यकाल के दौरान आवाज उठाया गया है. इसका प्रमाण तो आप लोग या कोई भी व्यक्ति पार्लियामेंट के साइट पर जाकर मेरा ब्यान को चेक कर सकता है. इसलिए मुझे तो लगता है कि जिस विपक्षी ने मेरे खिलाफ इस तरह का बयान दिया है, और यहां के एक पत्रकार बंधु ने भी उसके व्यान को प्रकाशित किया है. वह व्यान देने वाला विपक्षी व्यक्ति खुद अज्ञानी है.
इसके बाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो औरंगाबाद जिला के अंदर यह भी होता था, कि जब चुनाव का वक्त आता था. तब किसी भी गांव में बिजली का पोल, ट्रांसफार्मर भी नेता या नेता का चहेता व्यक्ति द्वारा गिरवाया जाता था. लेकिन जब उस क्षेत्र के नेताजी चुनाव हार जाते थे. तब किसी भी गांव में गिराया हुआ बिजली का पोल, ट्रांसफार्मर भी उठवा लेते थे. जो सबको पता है. लेकिन मैं वो नहीं हूं. जो सब हैं. मै जो कहता हूं. वो करता भी हूं.
अंत में और अगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष व्यान देते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान 15 वर्षों तक क्षेत्र के विकास हेतु क्या कार्य किया हूं. एक-एक पाई का हिसाब जन अदालत में दे दूंगा, और विपक्षी भी जन अदालत में ही आएं, और अपने 60 वर्षों के शासनकाल में किए हुए कार्यों को भी जनता को बताएं. मैं इसके लिए कभी भी तैयार हूं. आप लोग विपक्षी से कहकर भी चर्चित रमेश चौक या गेट स्कूल के खेल मैदान में खुला जन अदालत लगवाइए, अच्छा होगा.