लोजपा ( रामविलास ) एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार हेतु दाउदनगर में की बैठक
District President of LJP SCST cell held an expension meeting
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने गुरुवार दिनांक - 19 अप्रैल 2023 को अनुमंडल दाउदनगर स्थित लोजपा कार्यालय में संगठन विस्तार करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, दाउदनगर समेत विभिन्न प्रखंडों के भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक भाग लिए. इसके अतिरिक्त एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने ओबरा प्रखंड, हसपुरा प्रखंड एवं गोह प्रखंड में भी संगठन विस्तार करने के उद्देश्य से लोजपा ( रामविलास ) कार्यकर्ताओं से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया.
लोजपा ( रामविलास ) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने संवादाता से हुई बातचीत के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि मैं दृढ़ निश्चय कर लिया हूं, कि संगठन विस्तार हेतु प्रत्येक सप्ताह विभिन्न अलग - अलग प्रखंडों में निरंतर जनसंपर्क अभियान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चलाऊंगा, और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी करूंगा. मेरा उद्देश्य यह भी है कि मेरे पार्टी में जो भी कार्यकर्ता रहें. वो इमानदारी पूर्वक पार्टी हित में काम करें. अन्यथा वैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं होगी. जो लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में सिर्फ दिखावे के लिए नाम लिखा ले, और पार्टी में रहकर भितरघात करते हुए अंदरूनी दूसरे पार्टी के लिए काम करें, क्योंकि मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का भी यही उद्देश्य है कि मेरे पार्टी में जो भी कार्यकर्ता हो, वो ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित में कार्य करें, तथा मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करते है, और मेरे पिताजी स्वर्गीय रामानंद पासवान भी जब तक जीवित रहे.
तब तक पार्टी हित में शुरू से ही इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए लोजपा को औरंगाबाद जिला में बढ़ाने का काम किया. जो सबको पता है. साथ ही पूर्व विधायक व लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, सरयू बाबू भी जब तक औरंगाबाद जिला में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे. तब तक उन्होंने भी हमेशा पार्टी हित में इमानदारी पूर्वक ही कार्य किया. इसके बाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने संवाददाता से बातचीत के क्रम में ही कहा कि औरंगाबाद जिला में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, पूर्व औरंगाबाद जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह भी पार्टी के स्थापना काल से ही लेकर वर्तमान तक इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए पार्टी को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है. जो सारे लोगों को पता है. इसलिए मैं किसी भी परिस्थिति में अपने पार्टी का औरंगाबाद जिला में बदनामी नहीं होने दूंगा.
ध्यातव्य हो कि अनुमंडल दाऊदनगर स्थित लोजपा ( रामविलास ) कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता एवं मंच संचालन संतोष पासवान ने किया, और इस बैठक में लोजपा ( रामविलास ) के जिला प्रधान महासचिव, अखिलेश पासवान जिला महासचिव, राजू पासवान दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष, रमेश पासवान, दलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, आनंद पासवान, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र पासवान, संतोष पासवान, रामाशीष पासवान, सन्नी पाण्डेय, रामाशीष पासवान, महिला प्रकोष्ठ के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष, शांति देवी सहित लगभग 60 - 65 की संख्या में लोग उपस्थित रहे.