लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चिराग पासवान का मनाया गया हर्षोल्लास के साथ 40 वां जन्मदिन समारोह
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान का मनाया गया हर्षोल्लास के साथ 40 वां जन्मदिन समारोह
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय औरंगाबाद में सोमवार दिनांक-31 अक्टूबर 2022 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का 40 वां जन्मदिन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी प्रथम बार भाग लिया, तथा इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह ने भी काफी हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इसके अलावे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, जिला उपाध्यक्ष, संजय पासवान, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, मनोज कुमार, उपेंद्र पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय, चिराग पासवान के नाम पर हैप्पी बर्थडे एवं चिराग पासवान के नाम पर ही आधारित भोजपुरी गीत भी डी0 जे0 के माध्यम से बजती रही, जिसके बोल थे. चिराग भैया के जानेला जहनवा, हमनी के हवा जनवा. सभके पुराने अरमनवा, चिराग भैया हवे जनवा.
साथ ही हर्षोल्लास के साथ बर्थडे मनाये जाने के बाद प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के बचपन के दोस्त सुनील मौआर ने काफी समाजिक गीत प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे. तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएंगे, ले ले मां की दुआएं तेरे काम आएंगे. मां ने पैदा किया तब ये पहचान है, कि मैं कौन हूं. मां हमारी तुम्हारी सबकी भगवान है. अपने मां को मना, मैं भी मान जाऊंगा. मेरी मां की दुआएं तेरे काम आएंगे. नौ महिला सांचे में ढालती है मां, फिर पालती है, पोसती है मां. मां की दुआएं तेरे काम आएंगे. इसके बाद राज्य-स्तरीय लोक गायक, टिंकू टाइगर ने भी जन्मदिन के शुभ अवसर पर सोहर गीत प्रस्तुत की, जिनके बोल थे. जुग जुग जिय सु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो. ललना लाल भइले, फुलवा के दीपक. सगरो अंजोर भइले हो. जेही लूटावेला अन-धन सोनवा हो.
ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त लोगों की उपस्थिति में ही केक काटे गए, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पार्टी पदाधिकारी व उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के साथ- साथ समस्त पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी गाल में केक लपेट दिए. इसलिए यह जन्मदिन कार्यक्रम भी काफी उत्साहित रहा. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बारी-बारी से केक वितरण किया गया, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्ण माहौल में केक ग्रहण भी किया. तत्पश्चात औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों को माइक लेकर संबोधित करते हुए कहा कि आज दोगुनी खुशी का दिन है, क्योंकि एक तरफ माननीय चिराग पासवान ने मोकामा में होने वाली उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भी प्रचार करने का फैसला ले लिया, और दूसरी तरफ आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान का 40 वा जन्मदिन भी है.
इसलिए सर्वप्रथम तो मैं इस शुभ अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान के साथ- साथ समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं, कि अल्प समय में भी आप लोगों ने बहुत ही सुन्दर तरीके से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया. इसके बाद औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने तो शुरू से ही कहा है कि मैं स्वयं माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं. इसलिए हम लोग भी तो माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी के सिपाही है ही. अंत में भाजपा सांसद ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि मुझे सदर अस्पताल में जाना है. इसलिए आप लोगों से हम इजाजत लेना चाहेंगे.
तत्पश्चात भाजपा सांसद ने सभी लोगों से इजाजत लेकर सदर-अस्पताल के लिए निकल पड़े. इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह से संवाददाता ने चिराग पासवान के 40वा जन्मदिन मनाए जाने के मुद्दे पर सवाल पूछा, तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है. जैसा की आप लोगों को भी मालूम है, कि आज लोग पूरे धूमधाम से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है.
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, और ये बहुत संजोग कहिए, चाहे जो भी कहिए, कि आज ही के दिन माननीय, चिराग पासवान जी का जन्म भी हुआ है. इसलिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है. आप सभी लोगों को मालूम होगा कि लोकप्रियता हमारे नेता का दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. आज मोकामा में होने वाली उपचुनाव में जिस तरह से रोड शो के दौरान जन समर्थन चिराग पासवान जी को देखने के लिए उमड़ा. इसके लिए भी आज हम लोग बहुत खुश हैं.
इस मौके पर आज हम लोगों ने यहां जो बी0जे0पी0 के सांसद हैं. वो भी हम लोगों के कार्यक्रम में शरीक हुए. इस अवसर पर हम लोगों ने भी बहुत बधाई दिया, कि चलिए हम लोगों के कार्यक्रम में सभी लोग आए और गए. अंत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर एवं प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जी के 40वा जन्मदिन समारोह पर गरीबों के बीच पूरी, आलू, फूलगोभी की सब्जी बनवाकर और एक-एक मीठा भी पैकेट में पैक कराकर वितरण करने जा रहे हैं, जिससे कम से कम गरीब लोग भी तो खाना खा लेंगे.