11वीं क्लास की छात्रा श्रेया की निर्मम हत्या की जांच एस.आई.टी. टीम से कराकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें पुलिस प्रशासन - निवर्तमान भाजपा सांसद

11वीं क्लास की छात्रा श्रेया की निर्मम हत्या की जांच एस.आई.टी. टीम से कराकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें पुलिस प्रशासन - निवर्तमान भाजपा सांसद

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम स्थित निवासी अभय कुमार सिंह के 16 वर्षीय सुपुत्री एवं 11 वीं वर्ग की छात्रा श्रेया कुमारी का अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या करने को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।निवर्तमान भाजपा सांसद ने कहा है कि हमारे अत्यंत करीबी ऊर्जावान कार्यकर्ता, अभय सिंह के सुपुत्री के साथ घिनौना घटना की सूचना सुनकर मैं औरंगाबाद एस.पी से दूरभाष पर बात कर इस हृदय विदारक घटना के कारण का जाँच एस.आई.टी. टीम गठित कर जल्द से जल्द करवाने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतू कहा है।

यह घटना बहुत ही दुःखद और अत्यंत पीड़ादायक है। भगवान श्रेया को अपने श्री चरणों में जगह दे, और पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं इस मामले में भाजपा नेता सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, शुभेंदु शेखर सिंह, रमन सिंह, लोकसभा संयोजक, अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि, अश्विनी सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, सूर्यपत सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, रामेश्वर बैठा, समाजवादी नेता रामलखन सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, उदय प्रताप सिंह, नबीनगर पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, मुकेश सिंह, मीडिया प्रभारी, मितेंद्र सिंह, नलिनी रंजन, अंकित सिंह, सोनू सिंह, टनटन सिंह, अखिलेश मेहता, राकेश कुमार देवता, प्रितेश सौरभ, दीपक सिंह, भाजपा नेता मुनीन्द्र राम, प्रवीण गुप्ता, बेरी पंचायत मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला परिषद् सदस्य, प्रफुल्ल सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, भरत सिंह, उदय सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, विनय सिंह, आकाश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, अनिता सिंह, जुलेखा खातून, अंजली सिंह, सारिका शेखर, गुड़िया सिंह, सुबोध सिंह, रवि सिंह, आशु अभिनव, अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र और जिलावासी एन.डी.ए कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं अधिवक्ताओं ने भी गहरा शोक ब्यक्त किया है।