लोजपा (रामविलास) के अनुशासन में करना होगा सुधार

LJPs discipline will have to be improved

लोजपा (रामविलास) के अनुशासन में करना होगा सुधार
LJPs discipline will have to be improved

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) ज्ञात हो कि औरंगाबाद में जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान अपने टीम के साथ बिहार विधान पार्षद चुनाव से पूर्व अपने पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर को औरंगाबाद जिला का उम्मीदवार घोषित करने के लिए  मुख्यालय पहुंचकर एक निजी होटल में ही प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित किया था.

तब उस वक्त भी होटल में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पार्टी के लोगों द्वारा ही ऐसा गैदरिंग कर दिया गया था, कि मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को ना तो सही ढंग से फोटोग्राफी हो पा रही थी. और ना ही वीडियोग्राफी. क्योंकि उस वक्त ऐसा माहौल बन गया था. कि लग रहा था, मानो अपने ही पार्टी के लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ बैठेंगे. हालांकि उस वक्त कुव्यवस्था को देखते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने बार-बार अपने पार्टी पदाधिकारियों व उपस्थित कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा था कि आप लोग धैर्य बनाए रखिए. शांतिपूर्ण माहौल में प्रेस कॉफ्रेंस करने दें. क्योंकि लोजपा (रामविलास) एक बेहतर अनुशासन की पार्टी है. इसलिए आप लोग अनुशासन बनाए रखिए. ताकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की छवि धूमिल ना हो. इसके बावजूद भी उस वक्त व्यवस्था में कोई सुधार होते हुए नहीं देखा गया.

इसी प्रकार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान जब दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत पचरुखिया, गोह या औरंगाबाद में आशीर्वाद यात्रा, अपने पुराने साथी व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह के कार्यक्रम में बिजौली स्थित एक रिसोर्ट में पुनः सदस्यता दिलाने हेतु कभी भी पहुंचे, तो अक्सर अपने ही पार्टी के लोगों द्वारा अनुशासन को तोड़ते हुए देखा गया है. जिसके वजह से मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को कभी भी सही ढंग से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं हो पाती है.

इसके अलावे बुधवार दिनांक - 26 अप्रैल 2023 को भी जब लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल व मगध की धरती गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान परिसर में पहुंचे. तब भी यही स्थिति देखा गया, कि पार्टी के कार्यकर्ता ही चिराग पासवान जिंदाबाद, देखो - देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया का सिर्फ नारा बुलंद करते हुए पुरे कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे पर चढ़ते हुए दिखाई दिए. जिसके वजह से मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को गया में भी सही ढंग से फोटोग्राफी लेने या वीडियोग्राफी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जो पार्टी के लिए काफी गंभीर मामला है. इसलिए सर्वप्रथम लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को चाहिए कि अपने पार्टी के अनुशासन पर विशेष रुप से ध्यान दें, ताकि किसी भी कार्यक्रम में पुनः अपने ही पार्टी के लोगों द्वारा ऐसी गलती ना हो. तभी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का अनुशासन बरकरार रहेगा.