श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव औरंंगाबाद में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।
अनिल कुमार मिश्र संवाददात्ता ,औरंगाबाद (बिहार)
औरंगाबाद (बिहार) 19 अगस्त 2022:- औरंंगाबाद शहर क्षेत्र के बीच बाजार अवस्थित 105 फ़ीट उच्ची महावीर मंदिर स्थित राधेकृष्ण मंदिर में खुब सजावट और लाईट की व्यवस्था की गई है और राधेकृष्ण के मुर्ति को भी बहुत.सुंदर ढंग से सजा गया है ।
भग्वान के मुर्ति के सुन्दरता अलोकिक अद्भुत श्रृंगारिक दिख रहा है, भक्तजनों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष उत्साह दिखा है और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि 12 बजे के श्री कृष्ण भग्वान के जन्मोत्सव का झांकी और आरती का इंतजार में भक्तगण भक्ति -भाव से लगे हुए हैं और उस घड़ी का प्रतिक्षा भक्तिमय वातावरण में कर रहे हैं।