औरंगाबाद भाजपा सांसद ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता से की मुलाकात

औरंगाबाद भाजपा सांसद ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता से की मुलाकात

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा - सांसद, सुशील कुमार सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र गया जिला अंतर्गत पड़ने वाली इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 08 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में '08 साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत ग्राम मंझीगावा बरवाडीह, सिद्धपुर, देवचंद डीह, बभनडीह, पड़रिया में शामिल होकर भारत - सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से मुलाकात किया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि के राष्ट्र सर्वोपरि को लेकर सरकार चलाने की नीतिऔर रिति रही है। गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित,पिछड़े,युवा महिलाओं और किसानों के विकास हेतु इन 08 सालों में सरकार संकल्पित नजर आई, तो आतंकवाद और भ्रष्टाचार के सरकार जीरो - टॉलरेंस नीति से भी विश्व पटल पर भारत को चमकने का मौका प्राप्त हुआ। मोदी सरकार के 08 साल की उपलब्धियों में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, हर घर नल का जल, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, सड़क, जल, परिवहन, रेलवे मार्ग एवं भारत - सरकार द्वारा चलाए जा रहे है।

यात्रा के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याओं को भी सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया, तथा इमामगंज मंडल - अध्यक्ष, गंगाधर पाठक के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पाकर उनके घर पर जाकर भी मुलाकात किया, और पड़रिया में ब्रजेश सिंह के पुत्र स्व0 कर्ण सिंह के ब्रह्मभोज में भी शामिल हुए।

इस दौरान डुमरिया मंडल - अध्यक्ष, संजीव पाठक, आचार्य प्रकाश पाठक, अवधेश दास महाराज, स्वामी श्री बृंदा महाराज,विशंभर दास महाराज, प्रखंड - प्रमुख, संतोष पाठक, पशुपति दास, अनिल राय, जदयू अध्यक्ष, इरशाद अंसारी,धनंजय सिंह समाजसेवी धीरेन्द्र पाठक,जैदी आलम शम्भू चंद्रवंशी, बिनोद सिंह,असनारायन सिंह, उपेन्द्र सिंह,जिला मीडिया - प्रभारी, मितेन्द्र कुमार सिंह, बब्लु कुमार, पंकज कुमार,अभय कुमार, अभय कुमार,सुधीर कुमार इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।