लोजपा (रामविलास) जिला संयोजक के आवास पर 25 लोगों ने थाम पार्टी का दामन

सोनू सिंह के आवास पर पहुंचकर शनिवार दिनांक - 28 अक्टूबर 2023 को 25 नये लोगों ने पार्टी में शामिल होते हुए पार्टी का दामन थाम लिया.

लोजपा (रामविलास) जिला संयोजक के आवास पर 25 लोगों ने थाम पार्टी का दामन
LJP District Convener

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर पहुंचकर शनिवार दिनांक - 28 अक्टूबर 2023 को 25 नये लोगों ने पार्टी में शामिल होते हुए पार्टी का दामन थाम लिया. जिसमें कुछ लोगों को जिला संयोजक ने पार्टी में शामिल कराकर जिला महासचिव, कुछ लोगों को सचिव, कुछ लोगों को उपाध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष का पद देकर लिखित पत्र भी जारी कर दिया.

शनिवार को पार्टी में उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम कुमार, नगर अध्यक्ष के पद पर रंजीत शाही, उपाध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद इकराम, सचिव के पद पर नीरज त्रिपाठी, सचिव के पद पर विकास कुमार महरोत्रा, सचिव के पद पर महेंद्र कुमार पासवान, सचिव के पद पर पवन दुबे, सचिव के पद पर बिंदेश्वर पासवान, सचिव के पद पर यमुना भूईया, सचिव के पद पर अनिल कुमार, सचिव के पद पर मंजीत कुमार प्रजापति, महासचिव के पद पर पंकज सिंह, उर्फ इलाका जी, अशोक कुमार, मनीष कुमार सिंह, परवेज आलम, डॉक्टर फैयाज खान, सचिव के पद पर संजय पासवान, सचिव के पद पर अल्तमस खान, सचिव के पद पर प्रवीण सिंह, सचिव के पद पर इरशाद खान, महासचिव के पद पर मोहम्मद नदीम, उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद राजा सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है.

ध्यातव्य हो कि इस मौके पर पद ग्रहण करने वाले सभी लोगों को जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि कोई भी कार्य ऐसा ना करें. जिससे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पार्टी को कोई बदनामी हो, और आप लोग सभी लोगों को यह जरूर समझाएं, की हमारे माननीय नेता का विजन है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. साथ ही आप लोग आज से ही 03 नवंबर 2023 की पुरजोर तैयारी में भी जुट जाए, क्योंकि 3 नवंबर 2023 को ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी औरंगाबाद आ रहे हैं.