मेरे खिलाफ चलाई जा रही खबर बिल्कुल असत्य है: सांसद

इस खबर को चलाने वाला व्यक्ति ने पत्रकारिता की मर्यादा को भी तार-तार किया है. अगर इस तरह की बात किसी ने उनको बताई भी थी, तो सबसे पहले उनका यह कर्तव्य बनता था, कि वह संबंधित व्यक्ति से इसके संबंध में तहकीकात करते और जानकारी लेते.

मेरे खिलाफ चलाई जा रही खबर बिल्कुल असत्य है: सांसद
Sushil kumar mp aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने एक व्यान जारी करते हुए कहा है कि एक फेक चैनल द्वारा मेरे खिलाफ भी महागठबंधन में शामिल होने का झूठा खबर प्रसारित किया गया है. इस संबंध में मैं यह कहना चाहूंगा, कि यह खबर बिल्कुल ही निराधार, असत्य, बेबुनियाद और तथ्यहीन है.

इस खबर को चलाने वाला व्यक्ति ने पत्रकारिता की मर्यादा को भी तार-तार किया है. अगर इस तरह की बात किसी ने उनको बताई भी थी, तो सबसे पहले उनका यह कर्तव्य बनता था, कि वह संबंधित व्यक्ति से इसके संबंध में तहकीकात करते और जानकारी लेते. जो मुझसे नहीं लिया गया, और ना पूछा ही गया. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि यह खबर बिल्कुल ही निराधार और असत्य है, और दूसरी बात यह कहना चाहता हूं कि जिस किसी व्यक्ति ने भी इस खबर को चलने / चलवाने के लिए व्यय भी किया होगा, तो वह यह उनका मकसद पूरा नहीं होगा, व्यर्थ जाएगा.

ऐसे तथ्यहीन खबरों की सर्वदा निन्दा होनी चाहिए, और मैं इसका पूरी तरह से खंडन करता हुँ. यह बिल्कुल फालतू की खबर है. अगर उन्ही के शब्दों में इसका उत्तर दिया जाए, तो यह कहना चाहूँगा कि यह चंडूखाना के गप के सिवा कुछ भी नहीं है, और मैं इस चैनल पर कानूनी कार्रवाई भी करूँगा.

ज्ञात हो कि इसी फेक न्यूज़ मुद्दे पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने अफसोस जाहिर करते हुए शनिवार दिनांक - 28 अक्टूबर 2023 को भी नगर भवन में आयोजित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, राज्य सम्मेलन संबोधन के दौरान कही.

वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से औरंगाबाद भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि फेसबुक पर मिथिलेश सर नामक एक हैंडल के माध्यम से एक वीडियो प्रसारित किया गया है. जिसका शीर्षक बिहार न्यूज़ बड़ी खबर है. एन0डी0ए0 के यह तीन सांसद होना चाहते हैं महागठबंधन में शामिल.