संस्कृति, संगीत, नृत्य, खेल, कला की सीमाएं नहीं होती
देशभक्त होने के लिए पड़ोस के राष्ट्र से दुश्मनी की भावना रखना उचित नहीं कहा जा सकता। सच्चा देशभक्त वह होता है जो पूरी तरह निस्वार्थ भाव से अपने देश के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हो।
‘‘संस्कृति, संगीत, नृत्य, खेल,
ये पंक्तियां ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपे एक लेख की शुरूआत में छापी गईं हैं। लेख बंबई हाईकोर्ट के निर्णय के बारे में लिखा गया है जिसमें हाईकोर्ट के जज ने कहा है कि संगीत, संस्कृति, नृत्य और कला की कोई सीमा नहीं होती है। हाईकोर्ट ने यह बात एक याचिका को रद्द करते हुए कही जिसके द्वारा यह मांग की गई थी कि पाकिस्तान के कलाकारों, गायकों, नर्तकों, तकनी
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में यह याद दिलाया कि कुछ समय पहले ऑल इंडिया सिने वर्क्स एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव के माध्यम से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और जो भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करे उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया था। इस संबंध में प्रधानमंत्री से अपील की गई थी कि वे इस प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रावधान करें। यदि पाकिस्तानी कलाकार भारतीय कलाकारों के साथ काम करते हैं तो याचिकाकर्ता की देशभक्ति की भावना पर चोट पहुंचेगी।
इस संबंध में न्यायाधीश कहते हैं कि देशभक्ति की इस प्रकार की भावना सर्वथा अनुचित है। यह स्पष्ट है कि देशभक्त होने के लिए पड़ोस के राष्ट्र से दुश्मनी की भावना रखना उचित नहीं कहा जा सकता। सच्चा देशभक्त वह होता है जो पूरी तरह निस्वार्थ भाव से अपने देश के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हो। ऐसा उसी समय संभव है जब वह ह्दय से पूरा सात्विक (good) हो और अपने देश में हर ऐसी गतिविधि का स्वागत करता हो जो शांति, सामंजस्य (harmony) स्था
इस समय विश्व कप क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम भी भाग ले रही है। यह भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से ही संभव हो सका है और इससे शांति और मेलजोल की ताकतें मजबूत होंगीं विशेषकर संविधान के अनुच्छेद 51 के अनुसार।
अंत में यह कहा ता सकता है कि जो राहत याचिका कर्ता चाहता है वह यह अदालत किसी भी हालत में नहीं दे सकती है न इस संबंध में कोई कानून बनाने का निर्देश दे सकती है। और न ही कोई शासकीय कदम उठाए जाने का आदेश दे सकती है। इसलिए अदालत की राय है कि याचिका में कोई दम नहीं है और इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।
लेख के अंत में संगीत की ताकत बताते हुए बड़े गुलाम अली खान द्वारा कही गई एक जोरदार बात उद्धत की गई है। बड़े गुलाम अली कहते हैं कि यदि इंडिया के हर घर में एक बच्चे को संगीत में पारंगत कर दिया गया होता तो भारत का विभाजन नहीं होता।