पैगाम-ए-इंसानियत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शराब के विरूद्ध निकाला जागरूकता अभियान
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद (बिहार) औरंगाबाद जिले में लगातार शराब पीने से हो रही मौत पर पैगाम - ए - इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को औरंगाबाद शहर में जागरूकता अभियान निकाला, जिसका नेतृत्व पैगाम - ए - इंसानियत मुस्लिम समुदाय अध्यक्ष, मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने करते हुए अपने संदेश में कहा है कि जिले में शराब पीने से हो रही मौत पर जिला - प्रशासन सतर्क है. शराब मामले में लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि जिला - प्रशासन के साथ एकजुट होकर जागरूकता अभियान निकालकर समझाने की जरूरत है, तभी बेहतर माहौल होगा.
इस जागरूकता अभियान में मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष, मोहम्मद सल्लू खान, मोहम्मद जुल्फिकार, मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ नन्हे, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद रमजान वगैरह ने शामिल होकर शराब नहीं पीने, अवैध शराब निर्माण नहीं करने के लिए सार्वजनिक अपील भी किया. जागरूकता अभियान के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि शराब पीने से परिवार के साथ जीवन पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय अध्यक्ष,सल्लू खान ने कहा कि जिले में शराब पीने से हो रही मौत का मुख्य कारण है कि लोग झारखंड से शराब लाकर, शराब पीकर जान गंवा रहे है.
बिहार में सन् 2016 से ही शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन शराब के शौकीन अभी भी नहीं मान रहे हैं, और सीमावर्ती इलाकों से शराब लाकर, पीकर अपने घर लौटते है. जहरीली शराब से बचाने के लिए जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस - कप्तान, औरंगाबाद कांतेश कुमार मिश्रा दिन - रात एक कर रहे हैं. प्रतिदिन दोनों अधिकारी टीम के साथ शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. चोरी छुपे झारखंड से शराब लाकर उसमें जहर मिलाया गया है. जिसके कारण ही शराब पीने वाले लोगों की मौत हो रही है. शराब पीने वाले लोग अपने आप जिंदगी को समाप्त किए हैं.
मदनपुर प्रखंड में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत ने जिला - प्रशासन को भी बे - वजह परेशान कर रखा है. शराब मामले में जिला - प्रशासन यहां काफी सतर्क है. औरंगाबाद में शराबियों, पीने वाले एवं कारोबारियों पर भी जिस तरीके से जिलाधिकारी, पुलिस - अधीक्षक ने लगातार कार्रवाई की है. प्रतिदिन कहीं न कहीं पुलिस छापेमारी कर शराब बरामद कर रही है.
डी0एम0, एस0पी0 भी शराब मामले में किसी को नहीं बख्शे है. इसलिए शराब पीने वाले और बेचने वाले में भी काफी हड़कंप मचा हुआ है. इस जागरूकता अभियान के मौके पर मो0 ज्ञासुद्दीन, मो0 नईम उद्दीन, मो0 नईम उद्दीन उर्फ नत्थू, मो0 कमाल, मो0 अकबर, मो0 शानु, मो0 राशिद, मो0 शाहिद, मो0 रईस, मो0 आसिफ, मो0 बिलाल, मो0 इबरार के साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया.