Budget 2023: इस साल का बजट खास है या बकवास

इनकम टैक्स को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है यानी जो लोग 60,000 रुपए कमाते हैं अब वे टेक्स नहीं देंगे लेकिन साठ हजार कितने लोग कमा रहे हैं. 

Budget 2023: इस साल का बजट खास है या बकवास

New Delhi, 2 February 2023: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कल 01 फरवरी को देश का पांचवा बजट (Budget 2023-24) पेश किया. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का यह दूसरे टर्म की मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से हर साल आम इंसान को सबसे ज्यादा दिलचस्पी यह होती है कि हमारी सरकार क्या सस्ता समान, राहत देगी. हर पांच साल किस उम्मीद से अपने नेताओं को चुनकर संसद भेजती है लेकिन हर बार नाउम्मीदी ही हाथ लगती है. 

इस बार लोग यह समझ रहे थे कि एलपीजी गैस के दाम कम होंगे, पेट्रोल के दाम कम होंगे तो फल फ्रूट, सब्जियों और अन्य सामान के दाम स्वत: ही कम हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ जो बजट आया वह आम आदमी के अनुरूप नहीं रहा है. LED टीवी, खिलौने, मोबाइल कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, हीरे की ज्वेलरी, खेती के सामान, लिथियम सेल्स, साइकिल सामान सस्ते हुए हैं. इन सामानों की 125 करोड़ की जनता में कितने प्रतिशत लोगों को जरूरत है यह सोचनीय है. अगर खेती का सामान हटा दिया जाए तो सब अच्छा है शायद किसी के लिए....

इनकम टैक्स को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है यानी जो लोग 60,000 रुपए कमाते हैं अब वे टेक्स नहीं देंगे लेकिन साठ हजार कितने लोग कमा रहे हैं. 

जो सामान महंगे हुए हैं उनमें सिगरेट, शराब, छाता, विदेशी किचन चिमनी, सोना, विदेश से आने वाले सोने-चांदी का सामान, प्लेटिनम, एक्स-रे मशीन शामिल हैं. इनमें छाता का नाम क्यों आया समझ नहीं आया.

कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है की यह आम जनता की जेब को वित्त मंत्री का बजट 2023-2024 काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स फ्री करके जनता को खुश कर दिया. वहीं, डायमंड्स ज्वेलरी को सस्ता करके महिलाओं के चेहरे पर खुशी ला दी. अब यह सोचना है कि 80 करोड़ की जनता ने मुफ़्त का सरकारी 5 KG गेंहू चावल खाकर यह साबित कर दिया है कि वह गरीबी रेखा के नीचे है, गरीब और खुश हो रहा है कि कम से कम दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन तोड़ी जाएगी.

इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है. यह सवाल आपसे है की यह बजट कितना खास और कितना बकवास है.

-मोहम्मद इस्माइल, एडिटर