प्रिज्म सीमेंट के तकनीकी अधिकारी ने औरंगाबाद में किया कांट्रेक्टर सम्मेलन
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद में प्रिज्म सीमेंट के अधिकृत ( ऑथराइज्ड ) डीलर सत्यम ट्रेडर्स के मालिक मनोज कुमार सिंह के मुख्यालय स्थित व्यवसायिक केंद्र आवास पर ही कंपनी के तकनीकी अधिकारी शिवम साह ने एक कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें तकनीकी अधिकारी ने उपस्थित लोगों की मौजूदगी में ही कंपनी द्वारा तैयार की गई प्रिज्म सीमेंट की विशेषता से संबंधित बातें भी काफी विस्तार से बताया.
इस मौके पर उपस्थित समस्त कांट्रेक्टर को तकनीकी अधिकारी ने प्रिज्म सीमेंट गुणों की विशेषता बताते हुए अपील किया कि आप लोग प्रिज्म सीमेंट उत्पादों को अधिक से अधिक मकान में लगवाने का काम करें, क्योंकि हमारे कंपनी द्वारा तैयार की गई प्रिज्म सीमेंट का बहुत ही एक अलग खासियत है.
कंपनी के तकनीकी अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के तीनों प्रोडक्ट में शामिल प्रिज्म चैंपियन, प्रिज्म चैंपियन प्लस तथा प्रिज्म चैंपियन ड्यूराटेक यानी कि कंपनी द्वारा तैयार की गई इन तीनों सीमेंट की ताकत काफी ही बेहतरीन होती है. साथ ही हमारी कंपनी मकान निर्माण कार्यों में सर्विस भी निःशुल्क बेहतरीन देती है. इसलिए आप लोगो से भी अनुरोध है कि मकान निर्माण करने वाले मकान मालिक को अवश्य बताएं. अंत में कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जब संवाददाता ने तकनीकी अधिकारी शिवम् साह से सवाल पूछा कि मार्केट में तो कई कंपनियों के सीमेंट भी बिक रहे हैं, तो फिर आपके ही कंपनी का प्रिज्म सीमेंट लोग खरीदकर अपने मकान में क्यों लगवाएंगे? आखिर आपका इस कंपनी द्वारा तैयार किया गया सीमेंट में ऐसी कौन सी ख़ास विशेषता है?
तब तकनीकी अधिकारी ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आपने यह बहुत ही अच्छा सवाल किया है, कि लोग हमारे ही कंपनी का प्रिज्म सीमेंट क्यों खरीदेंगे, तो आप भी इस संबंध में जान लीजिए कि सबसे पहले तो मेरा कंपनी का मात्र एक ही प्लांट है. जो मध्य प्रदेश राज्य अंतर्गत सतना में है. जहां के चुना पत्थर की गुणवत्ता पूरे भारतवर्ष में सबसे बेहतरीन मानी जाती है, और हमारे उत्पादों से निर्मित मकानों की ताकत काफ़ी अधिक होती है. साथ ही निर्माण कार्य के सही विश्लेषण हेतु हमारी कम्पनी आपको साइट का भी निःशुल्क निरीक्षण सेवा प्रदान करती है. हमारे कंपनी के उत्पादों से निर्मित मकानों को सही तरीके से निर्माण की जिम्मेदारी भी कंपनी लेती है, इसके लिए प्रिज्म सीमेंट समय - समय पर सभी जगहों पर राजमिस्त्री एवं ठेकेदार सम्मेलन भी करवाती है, और ग्राहक सम्मेलन भी करवाती है. जिसमें निर्माण कार्य में होने वाली सारी बातों को भी खुलकर बताया जाता है.
इसके अलावे कंपनी के तकनीकी अधिकारी ने बहुत सारी बातों को भी उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात कंपनी की ओर से कांट्रेक्टर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को उपहार व जलपान कराने की भी व्यवस्था की गई थी. जिससे उपस्थित सभी ठेकेदार भी प्रसन्न होते हुए धन्यवाद दिया.