इमाम हुसैन की याद में मनाया गया 10वीं मोहर्रम का जुलूस | देर शाम करर्बला में दफन किए गए ताजिये

Procession of 10th Muharram celebrated in the memory of Imam Hussain. Tajiye buried in Karrabala late evening

इमाम हुसैन की याद में मनाया गया 10वीं मोहर्रम का जुलूस | देर शाम करर्बला में दफन किए गए ताजिये
Procession of 10th Muharram celebrated jaunpur

जौनपुर : खेतासराय नगर में दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया. देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया. जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे. दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे, जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया.

विभिन्न चौक के ताजियेदार के साथ जुलूस में शामिल अखाड़ा रौनक-ए इस्लाम और अखाड़ा भुलई शाह के फनकार अपने फ़न का मुजाहिरा किया. इस दौरान डीजे पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुन से लोगे की आँखे नम हो जा रही थी. देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा जहा ताजिये को दफ़न किया गया. ताजियेदार पुनः अपने-अपने चौक पर वापस लौट गए. पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर,(A) Group, (B) Group,  बरतल, बारा, निराला चौक, चोहट्टा अजानशहीद, डोभी समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही. ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे. जुलूस सम्पन्न होने तक मुख्य मार्ग पर रुट डाइवर्जन रहा.

नगर चेयरमैन वसीम अहमद, वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद असलम खान,सभासद इलियास खान, सभासद मोहम्मद खालिद बड्डरुद्दीन सभाससद समीम अहमद,सभासद सलीम अहमद,समाजसेवी महमूद खान, पत्रकार सोहराब खान, मोहम्मद अफ़ज़ल, इमरान अहमद,मोहम्मद सीब, नफीस खान, आदि लोग जुलूस का संचालन करते रहे.

-सोहराब खान, जौनपुर