शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले रानी तालाब व देव थाना के निकट क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कार वितरण एवं शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित

शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले रानी तालाब व देव थाना के निकट क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कार वितरण एवं शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
prizes were distributed to the successful students in the quiz competition

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले रविवार दिनांक - 29 सितंबर 2024 को नगर - पंचायत, देव स्थित रानी तालाब एवं थाना के निकट विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मंच पर आमंत्रित कर सभी विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी काफी उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तीन अलग-अलग डिब्बे में सवाल तैयार करके रखा गया था. जिसमें से कोई भी छात्र-छात्रा अपने ही मन से तीनों डिब्बे में तैयार करके रखे हुए सवाल को निकालते थे. चाहे उनके नसीब में उस डिब्बे में से जो भी सवाल निकल जाए. उस सवाल का जवाब उन्हें देना पड़ता था किसी भी छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गई थी कि बारी-बारी से तीनों डिब्बे में से एक-एक सवाल निकालना था, और बारी-बारी से प्रत्येक डिब्बे में से निकाले हुए सवाल का जवाब छात्र-छात्राओं को मंच पर ही देना था.

इसी में किसी छात्र-छात्रा ने तीनों डिब्बे में से निकाले हुए सवाल का जवाब देने में सफल रहे, तो किसी - किसी छात्र-छात्राओं ने एक सवाल या दो सवाल का ही जवाब देने में सक्षम रहे. उसी हिसाब से जवाब देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जांचोपरांत परिणाम भी घोषित किए गए, और पुरस्कार भी वितरण किया गया. जिसमें लैपटॉप, मोबाइल, साइकिल, बैग इत्यादि शामिल रहा. इस आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शहर के चर्चित व्यवसाई गोपाल शरण सिंह, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक, भीम यादव, नगर - पंचायत देव के उपाध्यक्ष, गोलू गुप्ता, स्थानीय गायक टिंकू गिरी सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. जहां विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को भी बारी-बारी से मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया.

इसी आयोजित कार्यक्रम में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक भीम यादव से जब संवाददाता ने सवाल पूछा कि शक्ति मिश्रा के बैनर तले पढ़ेगा इंडिया, तभी बढ़ेगा इंडिया का स्लोगन जारी किया गया है. जिसमें शिक्षा अहम रोल रखती है. शिक्षा का महत्व काफी होता है. लेकिन आज जो सरकारी विद्यालय में शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है. इस संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे. तब नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक, भीम यादव ने संवाददाता द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल सही आपका क्वेश्चन है, और इससे सरकारी शिक्षकों को, और जो सरकार की व्यवस्था है. उसको सबक लेना चाहिए कि आज शक्ति मिश्रा जी जैसे नौजवान इस शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. यदि सरकारी व्यवस्था में अच्छी व्यवस्था रहती. तो हमारे बच्चे और आगे बढ़ते. मैं इनको बधाई देता हूं, और उनके पूरे टीम को बधाई देता हूं कि आप इलाके में शिक्षा की अच्छी रोशनी शिक्षा की जगत में जगा रहे हैं, और पूरे इलाके के नौजवान आपके साथ है.

तब फिर संवाददाता ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक, भीम यादव से सवाल पूछा कि शक्ति मिश्रा जी ब्राह्मण समाज से आते हैं. और धार्मिक कार्य जितने भी किए जाते हैं. शुभ कार्यों में संस्कृत का महत्व काफी रहता है. और वेदाचार्य के माध्यम से ही किसी भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. संस्कृत भाषा को देव भाषा भी माना जाता है. लेकिन संस्कृत का भी जो आज स्तर बिहार में गिर रहा है. उसका जिम्मेवार बिहार - सरकार है. या नहीं है. तब राष्ट्रीय जनता दल के विधायक, भीम यादव ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल है. संस्कृत बोर्ड को मैं चाहता हूं, और हमारी सरकार, हमारे नेता का मांग भी है कि संस्कृत जो हमारी पुरानी धरोहर है. उसको आगे बढ़ावे. और जो संस्कृत विद्यालय इलाके में रीढ़ है. और संस्कृत के माध्यम से हमारे पूर्वज जो 50 साल पहले 100 साल पहले शिक्षा ग्रहण करते थे. संस्कृत अनिवार्य था. और संस्कृत शुद्धता का एक जननी था. उसके उच्चारण से हमारे मन में शुद्धिकरण होता था. और हम अच्छे ज्ञान की प्राप्ति करते थे. तब फिर संवाददाता ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक से सवाल पूछा कि औरंगाबाद जिला में एक ही संस्कृत विद्यालय है. लेकिन अभी जो है. संस्कृत विद्यालय की स्थिति एकदम बद से बदतर होने के कगार पर है. और संस्कृत विद्यालय में जब प्रथमा या मध्यमा के लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करना रहता है. या फिर फॉर्म भरने का समय आता है. तो संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य / शिक्षक या कर्मचारी द्वारा सिर्फ़ छात्र-छात्राओं को या उनके अभिभावकों को जानकारी दे दी जाती है कि इतने तारीख तक ही हम लोगों के विद्यालय में रजिस्ट्रेशन करने या फॉर्म भरने का समय निर्धारित है.

इसलिए यदि आपको या अपने किसी भी करीबी लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाना है. या फार्म भरवाना है. तो बिहार - सरकार द्वारा निर्धारित समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. या फॉर्म भर दे. नहीं तो फिर संभव नहीं हो पायेगा. और बिहार - सरकार द्वारा निर्धारित समय पर प्रथमा या मध्यमा का एग्जाम भी ले लिया जाता है. तथा समय पर परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाता है. लेकिन औरंगाबाद जिला में धरातल पर कहीं भी संस्कृत विद्यालय नहीं चलाया जा रहा है. सिर्फ कागज के पन्नों पर ही संस्कृत विद्यालय चलाया जा रहा है.

इसलिए आप इस संबंध में क्या कहना चाहेंगे. तब राजद विधायक, भीम यादव ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप जान लीजिए कि जनरल शिक्षा की जो सरकारी व्यवस्था है. वो गड़बड़ चल रहा है. और समझते हैं कि गांव - गराव के जैसे: हमारे सतीश मिश्रा जी ने इस प्रतियोगिता को कराया. उससे लोगों को सिख होनी चाहिए. और उसी के माध्यम से जो हमारे सरकारी शिक्षक है. और सरकार जो व्यवस्था दे रही है. उसको अमल करना चाहिए. और सरकारी विद्यालय में गांव के बच्चे ही पढ़ते हैं.

साधारण वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं. उसको ईनाम दे करके आगे बढ़वाना चाहिए. फिर नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक एवं वर्तमान गोह विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक, भीम यादव ने कहा कि शक्ति मिश्रा द्वारा यह कराया गया कार्यक्रम गौरव की बात है. मैं अपनी ओर से और जिला के तमाम लोगों की ओर से शक्ति मिश्रा जी को बधाई देता हूं कि आप इस सुदूर इलाके में जो शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. हमारे प्यारे इस गांव - गराव के बच्चे हैं. उसको एक आप नई रोशनी दे रहे हैं. आगे भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा काम हो रहा है, और मैं शक्ति मिश्रा जी को तहे दिल से स्वागत करता हूं कि आप जैसे नौजवान को आगे आना चाहिए. आप जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, और मैं मेरी तरफ से पूरी शुभकामना है, और मैं भगवान भास्कर के तमाम यहां मानने वाले भक्त लोग और इस इलाके के सब लोग से आग्रह करूंगा कि सब लोग मिलजुल करके शक्ति मिश्रा जी को आगे बढ़ाने का काम करें.