डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत किया शोध पत्र

डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत किया शोध पत्र
Dr Rashmi Priyadarshini presented a research paper in an international seminar

विश्वनाथ आनंद :

गया (बिहार) : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर-सह-अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा "कल्चर, क्रियेटिव आर्ट एण्ड लिटरेचर" विषय पर 27 सितंबर, 2024 से 28 सितंबर, 2024 तक आयोजित दो-दिवसीय बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में "क्वेस्ट फॉर फ्रीडम एण्ड सेल्फ-आइडेंटिटी इन द सेलेक्ट इंडियन इंग्लिश नोवेल्स" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया.

डॉ. रश्मि ने बतलाया कि मल्टीडिसिप्लिनरी इंन्टरनेशनल सेमिनार के तहत एमयू के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में आयोजित पैरेलल सेशेन थर्ड बी की अध्यक्षता प्रो. डॉ पीयूष कमल सिन्हा, पूर्व स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष, एमयू ने की. प्रो. सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ रश्मि ने "सोशल इम्पैक्ट अॉन आर्ट, लिटरेचर एण्ड कल्चर" उपविषय के तहत अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. प्रो सिन्हा ने डॉ. रश्मि द्वारा प्रस्तुत रिसर्च पेपर को अत्यंत महत्वपूर्ण, सारगर्भित तथा व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं स्व-पहचान स्थापित करने में इंडियन इंग्लिश लिटरेचर की भूमिका को स्पष्ट करने वाला बताया.

 इस सत्र में डॉ सारस्वत शम्सी, डॉ रवि प्रकाश, तमन्ना खातून, आरती कुमारी, रूपेश कुमार व अन्य डेलिगेट्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स ने भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये. डॉ रवि प्रकाश ने 'जेंडर एण्ड रिप्रेजेंटेशन इन कन्टेम्पररी लिटरेचर' सबथीम के तहत "अरुंधति रॉयज 'द गॉड अॉफ स्मॉल थिंग्स': अ फेमिनिस्ट रीडिंग" विषय पर शोध पत्र पढ़ा.