कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने जल संसाधन मंत्री, बिहार को लिखित पत्र के माध्यम से उत्तर कोयल नहर मामले मामले में कराया ध्यान आकृष्ट
Congress MLA from Kutumba Assembly Constituency drew attention to the issue of North Koel Canal
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने जल संसाधन विभाग मंत्री, बिहार, माननीय संजय कुमार झा को लिखित पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि उत्तर कोयल नहर से औरंगाबाद जिला के हजारों हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है. कोयल का भीम बराज में जल भंडारण होने के बाद 02 जुलाई से टेस्टिंग के लिए हल्का पानी छोड़ा गया. इसके बाद 12 जुलाई से महुअरी वितरणी व बसडीहा वितरणी का टेस्टिंग भी किया गया था. दो दिनों के बाद इन नेहरू का गेट गिराकर पानी रोक दिया गया. इसी क्रम में झारखंड के बुधुआ माइनर का तटबंध क्षतिग्रस्त होने से चार दिनों तक नहर को बंद रखा गया. इधर 16 - 17 जुलाई को कोयल नदी में बाढ़ आ गया.
उस दौरान मुख्य कैनाल के 30 आर0डी0 का गेट संचालित नहीं हुआ. जिस वजह से सारा पानी नदी में बहा दिया गया. इधर 20 जुलाई से बराज में पानी का आमद कम हो गया. तब झारखंड क्षेत्र में मुख्य कैनाल का सी0आर0 गेट गिराकर पानी रोक दिया गया. अभी नहर से लगभग 752 क्यूसेक पानी मुख्य कैनाल में जा रहा है, किंतु बिहार में मात्र 50% ही पानी मिल रहा है. बिहार विभाजन के दौरान 90:10 अनुपात का रोस्टर तैयार किया गया था.
बिहार को नहर के रखरखाव में 90% खर्च कर 90% पानी लेना है. झारखंड को पानी से खर्च कर 10% ही निर्धारित किया गया था. आज झारखंड 10% राशि खर्च कर 65 - 85% पानी का उपयोग कर रहा है. फलत: मेरे कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र एवं औरंगाबाद में कृषि कार्य एकदम बाधित है. अतः अनुरोध है कि विभागीय स्तर से उक्त लिखित सभी जानकारियों के आलोक में शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करते हुए कुटुंबा सहित औरंगाबाद के किसानों के हित में खेतों को पानी मुहैया कराया जाए.