शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन धरना का किया गया समापन
विश्वनाथ आनंद:
गया (मगध बिहार ): शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन धरना का समापन किया गया l बताते चलें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मगध प्रक्षेत्र के तहत शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का 14 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी था जिसका समापन हो गया .
शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 14 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन सहमति जताते हुए हड़ताल तोड़ने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासन व संगठन के शीर्ष नेताओं द्वारा हस्ताक्षर कर हड़ताल तोड़ने की आग्रह किया गया. जिस पर सबकी सहमति मिली और आज से मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज में दैनिक कार्य पर कर्मी लौटेंगे.
कर्मियों ने कहा कि हड़ताल से महाविद्यालय में कार्य ठप था. जिसके कारण कॉलेज में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों की परेशानियां बढ़ी थी.