लोजपा (रामविलास) जिला संयोजक, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह का नबीनगर में किया गया भव्य स्वागत
नबीनगर स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम अभिनंदन समारोह सह समीक्षा बैठक के दौरान पहुंचने पर नबीनगर की लोजपा (रामविलास) टीम ने मिलकर जिला संयोजक बने व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर व बड़े माला पहनाकर भी स्वागत करते हुए मंच से संबोधित किया कि समय आने पर हमलोग आगामी दिनों में अपने संयोजक को सोने का पहनाकर भी नबीनगर में स्वागत करेंगे.
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) नबीनगर थाना के ठीक बगल में पुनपुन नदी के छोर पर व बुडको बस स्टैंड परिसर के समीप बनी गौतम बुद्ध नगर भवन मे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नबीनगर टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम अभिनंदन समारोह सह समीक्षा बैठक में रविवार दिनांक - 15 अक्टूबर 2023 को जिला संयोजक बने व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को बड़ा माला पहनाकर, अंग वस्त्र तथा चांदी का मुकुट पहनाकर भी भव्य स्वागत किया गया. साथ ही जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के टीम में शामिल अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, महिला प्रकोष्ठ सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान, प्रधान महासचिव, अखिलेश पासवान, प्रदेश सचिव व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय यादव, मनीता देवी, मिडिया प्रभारी, रौशन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष, निखिल कुमार सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष, नवल पासवान सहित मंच पर उपस्थित सभी लोगों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व अंबा - नबीनगर मुख्य पथ पर स्थित शिवपुर बस स्टैंड के पास भी लगभग 50 - 60 की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक बने चन्द्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह को माला पहनाकर व नारेबाजी करते हुए स्वागत किया. जहां जिला संयोजक, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भी मौके पर उपस्थित सभी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, और शिवपुर बस के समीप बनी देवी मंदिर में भी जिला संयोजक ने प्रवेश कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. फिर मंदिर से बाहर निकल कर मौके पर मौजूद समस्त लोगों से मुलाकात कर कहा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट वीजन को आप लोग गंभीरता से समझिए, और पार्टी को मजबूत कीजिए.
हमारे पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान जी का सोच है कि सभी वर्गों को जात - पात व धर्म से ऊपर उठकर साथ लेकर चलना है . आप लोगों को जब भी कोई संकट हो. तब आप लोग बेहिचक मुझे कभी भी फोन करें. आप लोग मेरा मोबाइल नंबर भी नोट कर लीजिए. मैं आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा. मैं तो यूवा हूं ही. आप लोग भी उर्जावान बनिए, और माननीय चिराग पासवान के हाथों को मजबूत किजिए, क्योंकि हमारे आदरणीय नेता, चिराग पासवान दिन - रात पुरे बिहार वासियों की ही चिंता करते रहते हैं, कि बिहार के तमाम लोगों की तरक्की कैसे हो. कैसे हमारा प्रदेश आगे बढ़े. वहीं नबीनगर के मंच पर संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने भी कहा कि हमारे आदरणीय नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है.
33 वर्षों की सरकार में बिहार वासियों को सिर्फ जाति - पार्टी और धर्म के नाम पर बांटकर रखा गया, और बिहार को विकास करने के बजाय सिर्फ विनाश ही किया गया. बिहार के अंदर 33 वर्षों की सरकार में सिर्फ हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई की घटनाओं में ही ईजाफा हुआ है. इसलिए बिहार वासियों को जागने की जरूरत है. तभी बिहार से जंगलराज का सफाया होगा. इसके बाद महिला सेल की प्रदेश सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार के लोगों ने आदरणीय नेता चिराग पासवान को अपना बेटा, भाई, भतीजा तथा मुख्यमंत्री मान चुका है.
हमलोग मंच पर बैठे हुए लोग तो चौकीदार हैं. असली मालिक तो आप लोग हैं. जो की जनसभा में आकर निचे बैठे हुए हैं. आप लोग सर्वोपरि हैं. हम लोगों की पार्टी में कंडीडेट चाहे जो भी बनें. पार्टी टिकट किसी को भी योग्य उम्मीदवार समझकर दे. हम लोग विरोध नहीं करेंगे, पारदर्शी रहेंगे. यह एक एग्जांपल है. आप लोगों से हमारा यही अनुरोध होगा, कि जितने भी हम लोगों के भाई - भतीजा, चाचा - चाची, बाबा हैं. जहां भी रहें.
आप लोग चौंक - चौराहा, अपने नजदीकी रिश्तेदारों, दोस्तों, युवाओं के समक्ष हमारे पार्टी के ईमानदार आदरणीय नेता, चिराग पासवान जी के विचारों एवं इनके द्वारा जारी किया गया बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, वीजन डॉक्यूमेंट को भी जन जन तक पहुंचाने का काम अवश्य करें. यह कोई जरूरी नहीं है कि किसी के विचारों को वाहन से घुम - घुमकर ही प्रचार - प्रसार किया जाए. चर्चा कहीं भी किया जा सकता है. फिर पार्टी के प्रधान महासचिव, अखिलेश पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि चन्द्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह जी को पार्टी से संयोजक का चिठ्ठी ज़रूर मिला है. लेकिन लोग इन्हें जिलाध्यक्ष ही मानते रहे हैं, और रहेंगे भी. इसके बाद इसी कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सचिव व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय यादव ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा था.
तब मुझे मात्र 10,500 मत ही प्राप्त हुआ था. उस वक्त मुझे मोती पासवान एवं कुछ साथियों ने ही क्षेत्र में घुमाने का काम किया था. उस वक्त हमारे आदरणीय नेता चिराग पासवान नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए थे, क्योंकि उसी वक्त पार्टी संस्थापक रहे, कई विभागों में भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे, पद्म भूषण से सम्मानित व हमारे आदरणीय नेता चिराग पासवान जी के पिताजी का देहांत हो चुका था. ईश्वर की शरण ले चुके थे. लेकिन मुझे आज भी गर्व है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुझे प्रथम बार चुनाव लड़ने के बावजूद भी नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से 10,500 वोट मिला था. इसलिए आने वाले दिनों में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे अवश्य अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाएगी. फिर नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी बारुण में मर्डर हुआ है.
बिहार में जंगलराज - 02 शुरू हो चुका है. बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है, कि हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार छिनतई की घटनाएं नहीं हो रही है. इसलिए बिहार वासियों को जागरूक होने की जरूरत है. तभी बिहार का भला होगा, और बिहार तीव्र गति से विकास करेगा. वहीं नबीनगर की टीम में शामिल कुछ लोगों ने मां से संबोधित करते हुए कहा कि नबीनगर चित्तौड़गढ़ की धरती रही है. वीरों की धरती रही है, और इसी नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से सन् 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार को चुनाव जीताकर विधायक भी बना चुका है.
इस कार्यक्रम में मनीष कुमार, दीपक सिंह, विनय सिंह, उमेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अनिता देवी, आशा देवी, सुषमा देवी को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराया गया. इसके अलावे इस कार्यक्रम में महिला प्रखंड अध्यक्ष, मनीता देवी, यूवा जिला उपाध्यक्ष, यशवंत सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष, मुनटुन सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह, नगर अध्यक्ष नबीनगर बिमल कुमार बबली, प्रखंड सचिव, कुणाल सिंह, जिला युवा महासचिव, सतीश सिंह, विनय पासवान, मोती लाल पासवान, मिथिलेश पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. अंत में नबीनगर के मंच पर सभी लोगों के संबोधन पश्चात जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें नबीनगर में समीक्षा बैठक कार्य प्रारंभ करने का मौका मिला है. जिसमें अभिनंदन समारोह भी रखा गया है. लेकिन आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन भी है. इसलिए मैं सर्वप्रथम मां को याद करूंगा. इसके बाद जिला संयोजक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के समक्ष सर्व मंगल मांगगलये, शिवे सर्वार्थ साधिके.
शरणये त्रयंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते का श्लोक पढ़ कर अपना संबोधन प्रारंभ किया. फिर अपने संबोधन में जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में आए हुए हमारे मंच का संचालन करने वाले निखिल कुमार सिंह, अध्यक्षता कर रहे अरविंद सिंह, मैं जिस दिन से संयोजक बना. प्रदेश ने मुझे दायित्व दिया. उसी समय से हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान जी, महिला मोर्चा के प्रदेश सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान, प्रदेश सचिव व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष, अभिषेक सिंह सहित सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन, वंदन करता हूं. इसके बाद जिला संयोजक ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब हमें संयोजक का दायित्व मिल गया. घोषणा कर दिया गया.
तब मैं गौरवान्वित भी महसूस किया. लेकिन मुझे प्रदेश नेतृत्व ने दायित्व दिया है, संयोजक का. इसलिए मैं उसी के हिसाब से पार्टी का भी विस्तार कर रहा हूं. मेरा सोच है कि मैं जिले के अंदर सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक ऐसा पार्टी का टीम तैयार करूं, की आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 या आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में किसी भी क्षेत्र से चाहे जो भी योग्य उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हों. उनका बगैर किसी प्रकार का विरोध किए हुए एक-एक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव में मदद करके चुनाव जीताकर हमारे माननीय चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करें. तभी हमारे आदरणीय नेता को भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार में भी बोलने का मौका मिलेगा, और बिहार का भी असली विकास होगा.
इसके बाद जिला संयोजक, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इसके पहले एक बार जब मैं रफीगंज के अंदर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह के साथ आयोजित कार्यक्रम में गया था. तब उस वक्त भी महिला टीम की अच्छी उपस्थिति थी, और आज मैं दूसरी बार नबीनगर में भी महिला टीम की अच्छी उपस्थिति देख रहा हूं.