बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री ने औरंगाबाद सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री द्वारा अपने ही पार्टी के औरंगाबाद सांसद पर गंभीर आरोप लगाए के बाद सांसद की अनुपस्थिति में भाजपा के अन्य पदाधिकारी ने रखा पक्ष

बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री ने औरंगाबाद सांसद पर लगाए गंभीर आरोप
serious allegations on Aurangabad MP

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंगलवार दिनांक - 17 अक्टूबर 2023 को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह की अनुपस्थिति में भाजपा के ही मौजूद प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला प्रवक्ता, दीपक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने पक्ष रखा है.

ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री व औरंगाबाद सदर के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने अपने ही पार्टी के औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया है, कि मुझे एवं जिले के अंदर समस्त एन0डी0ए0 प्रत्याशी को विगत संपन्न बिहार विधानसभा संपन्न चुनाव - 2020 में औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने पार्टी विरोधी कार्य करते हुए और अपना पैसा बंटवाकर सबको चुनाव हरवाया है.

इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मैं भी औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को चुनाव हरवाउंगा. इसके अलावे बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने औरंगाबाद शहर में मंगलवार को कई स्थानों पर एक पोस्टर लगवाकर भी हमला बोला है, और पोस्टर के जरिए वार करते हुए कहा है ,कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में ना सुशील कुमार सिंह चाहिए, ना प्रवीण कुमार चाहिए. एक ही आधार है, रामाधार सिंह चाहिए.

इसके बाद ही मंगलवार को सांसद की अनुपस्थिति में सांसद के लोगों ने एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बयान दिया है.