कुटुम्बा कांग्रेस विधायक के प्रयासों से मिली अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति
Approval of Ambedkar residential school due to the efforts of Kutumba Congress MLA
अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार के प्रयासों से औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव, नवीनगर एवं कुटुम्बा प्रखंडों में 46 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 10+2 अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है. इसके लिए कुटुम्बा विधायक, राजेश कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में माँग के अनुरूप डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली है. यह गरीब बच्चों को उच्च - स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहायक साबित होगा. मैं अपने क्षेत्र के चतुर्दिक विकास हेतु जनता के सहयोग एवं सुझाव से प्रतिदिन एक कदम आगे बढ़ने का सतत प्रयास करता रहता हूँ .
इस परियोजना स्वीकृति के लिये मैं बिहार - सरकार के विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी, औरंगाबाद को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ. इस सूचना से देव, कुटुम्बा तथा नवीनगर प्रखंडों के निवासियों में काफी हर्ष है. इसके लिए कुटुम्बा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष, नीलम सिंह, प्रवक्ता, रमाकांत पाण्डेय, अभिजित सिंह, पैक्स अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह, महाराज मेहता, बैद्यनाथ मेहता, नन्द कुमार यादव, राहुल पासवान, श्याम बाबू सिंह, सरोज यादव, अजय राम, विधायक पी0 ए0, रामपति राम, पुटू यादव, डॉक्टर उदल मेहता, जनेश्वर यादव, सुरेन्द्र राम, अकबर अली, सूबेदार यादव, बिजेद्र यादव, रामदीप यादव, अजय मेहता, कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख, धर्मेन्द्र कुमार, प्रताप चंद्रवंशी, रामा सिंह यादव, मो0 नेहाल सहीत अन्य लोगो ने भी हर्ष व्यक्त करते हुये कुटुम्बा विधायक, राजेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है.