हस्तशिल्प मेला का किया गया उद्घाटन (17 दिनों तक चलेगी औरंगाबाद में मेला)

बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जाए. हस्तशिल्पी बुनकर महिला उद्यमियों को आर्थिक आय मजबूत किया जाए. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पड़ने वाली भदोही कारपेट कालीन, सहारनपुर में बनी फर्नीचर लकड़ियों के सामान, खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र, जूट उत्पाद सामग्री, राजस्थानी अचार, फिरोजाबाद की बनी चूड़ियां, जड़ी-बूटी से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवाइयां, छुहारा अलसी से निर्मित घरेलू लड्डू, किचन के सामान, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की सामग्रियां, खाने पीने की घरेलू व्यंजन सामग्रियां भी मिलेगी. साथ ही इस प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन हेतु वाटर पार्क, मिकी माउस, बेबी ट्रेलर इत्यादि की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

हस्तशिल्प मेला का किया गया उद्घाटन (17 दिनों तक चलेगी औरंगाबाद में मेला)
handicrafts fair in Aurangabad

handicrafts fair | हस्तशिल्प मेला का किया गया उद्घाटन

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) नटराज मीडिया की ओर से गुरुवार दिनांक - 16 फरवरी 2023 को संध्या तकरीबन 3: 35 बजे नगर परिषद औरंगाबाद के चेयरमैन, उदय कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद चेयरमैन, सतीश कुमार सिंह, ज़िला परिषद अध्यक्षा, प्रमिला सिंह के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य, शशि भूषण शर्मा, राजद नेता, शंकर यादवेन्दु की मौजूदगी में संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करते हुए हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन करा दिया गया.

इस उद्घाटन समारोह में एक प्रेस कॉफ्रेंस का भी आयोजन किया गया जिसमें मेला मैनेजमेंट कमिटी संयोजक, मंटू चंद्रवंशी ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी औरंगाबाद में हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जा रहा है.

इस प्रदर्शनी मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जाए. हस्तशिल्पी बुनकर महिला उद्यमियों को आर्थिक आय मजबूत किया जाए. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पड़ने वाली भदोही कारपेट कालीन, सहारनपुर में बनी फर्नीचर लकड़ियों के सामान, खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र, जूट उत्पाद सामग्री, राजस्थानी अचार, फिरोजाबाद की बनी चूड़ियां, जड़ी-बूटी से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवाइयां, छुहारा अलसी से निर्मित घरेलू लड्डू, किचन के सामान, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की सामग्रियां, खाने पीने की घरेलू व्यंजन सामग्रियां भी मिलेगी. साथ ही इस प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन हेतु वाटर पार्क, मिकी माउस, बेबी ट्रेलर इत्यादि की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

अंत में बताया गया कि यह हस्तशिल्प मेला 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुई है, और होली पर्व को देखते हुए 05 मार्च 2023 तक नियमित चलेगी. ध्यातव्य हो कि इस हस्तशिल्प मेला का आयोजन महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने पश्चिम दिशा में किया गया है. जो प्रतिदिन 11:00 दिन से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगी.